Sushant Singh Rajput Death Drugs Connection: ड्रग्स मामले में अब तक आ चुका है इन बड़े सितारों का नाम, रिया चक्रवर्ती ने NCB से किए हैं ये बड़े खुलासे
सुंशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा किए हुए एक साल बीत चुका है. सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर एक बार फिर देश में सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत को लेकर फिर से सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. पिछले साल से लगातार सुशांत की मौत को लेकर तमाम बहस हुई. कई जांच एजेंसियों ने जांच की लेकिन अभी तक कुछ भी खुलकर साफ नहीं हो सका है. इस पूरे प्रकरण में एक चीज और हुई. फिल्मी दुनिया के सितारों और ड्रग्स के बीच का कनेक्शन खुलकर सामने आ गया. दरअसल ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने इस केस में कई फिल्मी सितारों को भी अपनी जांच के दायरे में लिया. आज आपको बताते हैं कि सुशांत केस में आए ड्रग्स एंगल की जांच की जद में कौन-कौन से फिल्मी दिग्गज आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ तो इसकी जद में सारा अली खान भी आई थीं. एनसीबी की पूछताछ में सारा ने कबूल किया कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप में रहे थे. उन्होंने माना था कि सुशांत को उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स लेते देखा था.
इसके बाद इस केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का भी नाम सामने आया था. श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. श्रद्धा ने एनसीबी से बताया था कि छिछोरे फिल्म की शूटिंग के दौरन उन्होंने सुशांत को वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते देखा था.
रकुल प्रीत सिंह और रिया की ड्रग्स चैट वाय़रल होने के बाद एनसीबी ने रकुलप्रीत को भी पूछताछ के लिए तलब किया था. रकुल ने माना था कि 2018 में रिया से ड्रग्स को लेकर चैट की थी. रकुल ने कहा था कि रिया उनके घर पर ड्रग्स छोड़कर चली गई थीं. इसी को लेकर दोनों में चैट हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराया था. इन आरोपों के बाद जांच शुरू हुई तो बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ. सबसे बड़ा नाम जो निकलकर सामने आया, वो था रिया चक्रवर्ती का. रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं. एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया ने पहले तो ड्रग्स की बात खारिज कर दी थी. लेकिन उनकी और उनके भाई शोविक की चैट का खुलासा हुआ तो सारी चीजें साफ हो गई. रिया को करीब चार हफ्ते जेल में भी रहना पड़ा था.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सुशांत केस के ड्रग्स केस में नाम आना काफी चौंकाने वाला था. दरअसल ये पूरा मामला एक चैट के बाद खुलासा था. इस मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का भी नाम सामने आया था. दीपिका और करिश्मा की व्हाट्सएप चैट वायरल हो गई थीं. दीपिका पादुकोण से एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर पूछताछ की थी.
कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी ने छापा मारा था. उनके घर से गांजा बरामद हुआ था. एनसीबी ने पूछताछ में भारती और उनके पति ने कबूला था कि उन्होंने ड्रग्स लिया था. भारती के अलावा उनके पति को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों जमानत पर बाहर हैं.
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले की जांच बढ़ती रही और कई सेलेब्स इसकी जद में आए. इस केस में अर्जुन रामपाल का भी नाम आया. अर्जुन से एनसीबी ने 7 घंटे पूछताछ की थी. अर्जुन ने ड्रग्स कनेक्शन से साफ इनकार किया था.
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रियला भी ड्रग्स मामले में जांच के दायरे में आई थीं. उनसे भी एनसीबी ने पूछताछ की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -