एक्सप्लोरर
Photos: किसी को साबुन कलेक्ट करने का तो किसी को बाथरूम में किताबें पढ़ने का शौक! जानिए स्टार्स की अजब-गजब आदतें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/c8a409d5abc0003191c84fa6e7c5a9d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान, सलमान खान
1/6
![आपने अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों, उनकी एक्टिंग, यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ आदि के बारे में काफी सुना और पढ़ा होगा. हालांकि, इन सभी बातों से इतर, आज हम आपको इन स्टार्स की कुछ ऐसी अजब-गजब आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानकर आपको भी एक पल के लिए आश्चर्य होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/0cef07370f6c52c188185f5b5ea74c8915dfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों, उनकी एक्टिंग, यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ आदि के बारे में काफी सुना और पढ़ा होगा. हालांकि, इन सभी बातों से इतर, आज हम आपको इन स्टार्स की कुछ ऐसी अजब-गजब आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानकर आपको भी एक पल के लिए आश्चर्य होगा.
2/6
![सलमान खान: ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान को साबुन कलेक्ट करने का शौक है. कहते हैं एक्टर के पास काफी यूनीक किस्म के साबुन हैं जिसमें फलों से लेकर सब्जियों तक के अर्क का इस्तेमाल किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/affe2fbcd6f306df120e19adb7ccdf940f6d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान: ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान को साबुन कलेक्ट करने का शौक है. कहते हैं एक्टर के पास काफी यूनीक किस्म के साबुन हैं जिसमें फलों से लेकर सब्जियों तक के अर्क का इस्तेमाल किया गया है.
3/6
![सैफ अली खान: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है. कहते हैं वो बाथरूम में भी खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. बताया जाता है कि इसी शौक को पूरा करने के लिए सैफ ने बाथरूम में एक लाइब्रेरी भी बनवाई हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/fe6292979a94d4eac2a5b0bcaf7b6b5725950.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है. कहते हैं वो बाथरूम में भी खाली समय में किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. बताया जाता है कि इसी शौक को पूरा करने के लिए सैफ ने बाथरूम में एक लाइब्रेरी भी बनवाई हुई है.
4/6
![आयुष्मान खुराना: खबरों की मानें तो एक्टर आयुष्मान खुराना अपने दातों को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं. एक्टर को साफ सुथरे और चमकदार दांत पसंद हैं. यही वजह है कि वे अपने साथ हमेशा एक डेंटल किट रखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/d6466a8022424f63b46c18e2bca647d8fee4a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयुष्मान खुराना: खबरों की मानें तो एक्टर आयुष्मान खुराना अपने दातों को लेकर बेहद फिक्रमंद रहते हैं. एक्टर को साफ सुथरे और चमकदार दांत पसंद हैं. यही वजह है कि वे अपने साथ हमेशा एक डेंटल किट रखते हैं.
5/6
![अमिताभ बच्चन: बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन अपने पास दो-दो घड़ियां रखना पसंद करते हैं. असल में अक्सर उनके बच्चे विदेश आते-जाते रहते हैं ऐसे में बिग बी को वहां क्या समय हो रहा है ? यह देखने में सहूलियत हो, इसके लिए यह उपाय किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/01070e3714b39dfe8d6211e21597cfa0b6d37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन: बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन अपने पास दो-दो घड़ियां रखना पसंद करते हैं. असल में अक्सर उनके बच्चे विदेश आते-जाते रहते हैं ऐसे में बिग बी को वहां क्या समय हो रहा है ? यह देखने में सहूलियत हो, इसके लिए यह उपाय किया गया है.
6/6
![सुष्मिता सेन: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को वन्यजीवों से ख़ासा लगाव है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय एक्ट्रेस अपने घर में अजगर तक को पैट के तौर पर रख चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/02011d231962bb5ef5d249ee0f09ab2da5b24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को वन्यजीवों से ख़ासा लगाव है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय एक्ट्रेस अपने घर में अजगर तक को पैट के तौर पर रख चुकी हैं.
Published at : 27 Nov 2021 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)