Sushmita Sen-Karan Johar से लेकर बॉलीवुड के ये सेलेब्स बने बिना शादी के माता-पिता, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
Celebs Become Parents Without Marriage: बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) अक्सर समाज के स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए नजर आते हैं. आपको बता दें कि इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बिना शादी किए पैरंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. इस लिस्ट में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), करण जौहर (Karan Johar), एकता कपूर (Ekta Kapoor), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) जैसे कलाकारों का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुषार कपूर (Tusshar Kapoor) का फिल्मी करियर भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन वो परफेक्ट सिंगल डैड हैं. साल 2016 में वो सरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने. जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य (Laksshya Kapoor) रखा है.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने महज 25 साल की उम्र में पहली बेटी को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने रेनी (Renee) रखा. उसके बाद एक्ट्रेस ने एक और बेटी को गोद लिया जिसका नाम उन्होंने अलीशा (Alisha) रखा. अपनी दोनों बेटियों के संग सुष्मिता (Sushmita) काफी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.
करण जौहर (Karan Johar) साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने. करण ने अपने बेटे का नाम यश जौहर (Yash Johar) और बेटी का नाम रूही जौहर (Roohi Johar) रखा है.
डेली सोप्स की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी साल 2019 में सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी थीं. एकता ने अपने बेटे का नाम रवि (Ravie) रखा है.
कहानी घर-घर की से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) भी सिंगर मदर हैं. उन्होंने साल 2018 में एक 9 महीने की बच्ची को गोद लिया. इस बच्ची का नाम उन्होंने दित्या (Dityaa Tanwar) रखा है.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने भी अपनी बेटी मसाबा को अकेले ही पाला पोसा है. नाना और पॉपुलर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की लव चाइल्ह है मसाबा. कई बार नीना अपने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि ये फैसला उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था. उनकी बेटी मसाबा ( Masaba Gupta) पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -