Upcoming Biopics: 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ इन बायोपिक फिल्मों का फैंस को है बेसब्री से इंतजार, कतार में हैं ये मूवीज
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर रिलीज हो चुकी है. इस किरदार में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन घटा कर सभी को हैरान कर दिया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी हैरान हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजय देवगन की 'मैदान' भी खूब चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि ये फिल्म एक बायोपिक है, जिसमें अभिनेता फुटबॉल के आर्किटेक्ट कहे जाने वाले सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं.
अमर सिंह चमकीला- दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चमकीला' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला की कहानी दिखाई जाएगी. कम उम्र में फेमस होना और फिर उनकी दर्दनाक मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था.
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें कि फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
मधुबाला- हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकार मधुबाला पर भी बायोपिक बनने जा रही है. हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री की बायोपिक की ऑफिशियल घोषणा हुई है. हांलाकि, अभी तक फिल्म में उनका किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी, इसका मेकर्स ने अब तक खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन संभालेंगी, जिन्होंने आलिया भट्ट और विजय वर्मा की फिल्म 'डार्लिंग्स' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था.
चंदू चैंपियन- कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. बता दें कि ये फिल्म भी बायोपिक है, जो 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
चकदा एक्सप्रेस- अनुष्का शर्मा भी बहुत जल्द एक बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में लेकर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -