Taapsee Vacation Photos : बहन के साथ यूरोप ट्रिप पर तापसी पन्नू, फोटोज़ देख आपका भी घूमने का मन करेगा
बॉलीवुड एक्ट्रसे तापसी पन्नू एक्टिंग में तो माहिर हैं ही, लेकिन एक्टिंग के अलावा कुछ और भी है जो तापसी को बहुत पसंद है. दरअसल, तापसी को ट्रेवलिंग का बहुत शौक है.जैसे ही शूटिंग के बीच थोड़ा वक्त मिलता है तापसी पन्नू कहीं ना कहीं खूमने निकल जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन दिनों एक्ट्रेस यूरोप ट्रिप पर हैं. एक्ट्रेस कभी Monaco से अपनी वेकेशन की फोटो शेयर कर रही हैं तो कभी फ्रांस के एक शहर Nice से.
तापसी अक्सर अपनी बहन शगुन के साथ ट्रेवल करती हैं. फिलहाल भी वो अपनी बहन के साथ ही यूरोप ट्रिप पर निकली हुई हैं.
ट्रेवल करते वक्त तापसी अपने लुक के साथ खूह एक्सपेरिमेंट करती हैं कभी वो साड़ी में नज़र आती हैं तो कभी एकदम फंकी लुक में.
तापसी की इन तस्वीरों में ही उनकी खुशी साफ झलक रही है. फोटो देखकर ही समझ आ रहा है कि तापसी अपनी ट्रिप को कितना एंजॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -