Taapsee Pannu से लेकर Katrina Kaif तक, इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने साउथ की फिल्मों से शुरू किया था अपना करियर
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर अपनी सुंदरता और एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया है. कई लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में मणिरत्नम की फिल्म द डुओ से की थी, जिसमें उन्हें दोहरी भूमिका निभाने के लिए चुना गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई थी और उनके अभिनय की भी काफी तारीफ की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. साल 2006 में दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या के साथ अभिनय की शुरुआत की और स्क्रीन पर उनके प्रदर्शन को काफी प्रशंसा मिली थी.
कैटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में ए-लिस्ट एक्ट्रेस मे शुमार है. उन्होंने भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. साल 2004 में कैटरीना कैफ तेलुगु फिल्म मल्लीस्वारी में दिखाई दीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. आखिरी बार कैटरीना कैफ साल 2019 में सलमान खान के साथ फिल्म भारत में दिखाई दी थीं.
कृति सनोन अबतक कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं. उन्होंने सफलतापूर्वक बॉलीवुड फिल्म इंजस्ट्री में अपना करियर बनाया है. लेकिन उनके फैन्स ये जानकर हैरान होंगे कि उन्होंने साल 2014 में महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म 1: नेनोक्कडीने में अभिनय करके अपना करियर शुरू किया था.
तापसी पन्नू बॉलीवुड में ज्यादातर सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री में से एक हैं. लेकिन उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में राघवेंद्र राव की तेलुगु फिल्म, झुमंडी नादम से की थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री बनने के बाद तापसी पन्नू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया था. हाल ही में तापसी पन्नू विक्रांत मैसी के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा में दिखाई दी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -