Haseen Dillruba: नफरत से भरे प्यार की दिलचस्प कहानी, जिनता उतरेंगे उतना डूबेंगे
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की फिल्म हसीन दिलरुबा के ट्रेलर ने ही ऐसी धुनकी दर्शकों के दिलों में लगा दी थी जिसे अब फिल्म ने और भी बढ़ा दिया है. फिल्म रिलीज हो चुकी है जो देख चुके हैं वो डूब चुके हैं और जो फिल्म नहीं देख पाए हैं उनके लिए इंतजार की घड़ियां बड़े ही मुश्किल से बीत रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहसीन दिलरुबा कहानी है नफरत से भरे प्यार की. जिसमें सस्पेंस, थ्रिलर, मिस्ट्री और मजेदार ट्विस्ट का तड़का लगाया गया है.
एक लड़की जो वाकई हसीन है और किसी की दिलरूबा बनने की ख्वाहिश रखती है. लेकिन किस्मत से लव मैरिज हो जाती है. उसी लड़की के दिल की इच्छाओं का ध्यान रखते हुए वो सब ताना बाना लिखा गया है जो दर्शक देखना चाहेगा.
विक्रांत मैसे एक लाजवाब एक्टर हैं और उन्होंने ये बात एक बार साबित कर दी है. एक सीधे सादे अच्छे इंसान के रूप में विक्रांत जबरदस्त लगे हैं तो फिल्म में उनकी एक अलग ही साइड भी नजर आई है.
तापसी ने शुरू से लेकर अंत तक केवल कमाल किया है. इस फिल्म में जिस तरह का किरदार रानी का था और उसे निभाने के लिए जो शिद्दत चाहिए थी वो तापसी ने कूट कूट कर डाल दी है.
सस्पेंस से भरी फिल्म में क्या तापसी पुलिस की पकड़ में आती है या नहीं….? ये फिल्म का सबसे मजेदार सस्पेंस है. जिसके बारे में हम बताकर आपका मज़ा किरकिरा नहीं करेंगे. आप खुद ही देखिए हसीन दिलरूबा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -