Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: दर्शकों को हंसाने के लिए कितनी फीस लेते हैं शो के कलाकार
Dilip Joshi- दिलीप जोशी शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं. वह इस सीरियल के मुख्य किरदार माने जाते हैं, जिन्हें हर एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपये फीस के तौर पर मिलते हैं. शो का हर एपिसोड जेठालाल के ईर्द-गिर्द ही घूमता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMunmun Dutta- शो में बबीता जी बनकर सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली मुनमुन दत्ता को हर एपिसोड के लगभग 35 से 50 हजार रुपये फीस दी जाती है. शो में जेठालाल और बबीता जी का मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है.
Amit Bhatt- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट को हर एपिसोड के 70 से 80 हजार रुपये मिलते हैं.
Raj Anadkat- राज अनादकट शो में नटखट टप्पू के किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें हर कोई पसंद करता है. टप्पू सेना के लीडर टप्पू के किरदार को राज पिछले 3-4 सालों से निभा रहे हैं, जिसके लिए वह 50 से 55 हजार रुपये प्रति एपिसोड लेते हैं.
Shailesh Lodha- शैलेश लोढ़ा इस सीरियल के सबसे पॉपुलर अभिनेता हैं, जो तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं. शैलेश मेकर्स से एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। .
Mandar Chandavarkar- शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदावरकर ने भी काफी लोकप्रियता बटोरी है. एक्टर को हर एपिसोड के 80 हजार रुपये मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -