एक्सप्लोरर
शुरुआत में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की स्टार कास्ट ऐसी देती थी दिखाई
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/77692c34d041abcf3831f46871e5946a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शैलेश लोढ़ा
1/5
![सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टार कास्ट की एक अलग पहचान है. हालांकि शो के कलाकार इतने सालों में काफी बदल गए हैं. फिर चाहे लुक की बात हो या हो उनकी अभिनय की. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिलीप जोशी का. दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभाते दिखाई देते हैं. करियर की शुरुआत में दिलीप जोशी पहले मूंछे नहीं रखा करते थे और काफी पतले भी थे. दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/d6c312d956810e63a39735bd78bb0d974b750.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी स्टार कास्ट की एक अलग पहचान है. हालांकि शो के कलाकार इतने सालों में काफी बदल गए हैं. फिर चाहे लुक की बात हो या हो उनकी अभिनय की. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिलीप जोशी का. दिलीप जोशी शो में जेठालाल की भूमिका निभाते दिखाई देते हैं. करियर की शुरुआत में दिलीप जोशी पहले मूंछे नहीं रखा करते थे और काफी पतले भी थे. दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 से की थी.
2/5
![चंपकलाल उर्फ अमित भट्ट शो में अभी तक अपना गंजा सिर दिखाते नज़र आते हैं. शो में उन्हें पारंपरिक टोपी पहने हुए भी देखा जाता है. दिलचस्प बात ये है कि वो शो में टप्पू के दादा की भूमिका निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में उनकी उम्र बहुत कम हैं. अमित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'यस बॉस' से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/dd1c4503a9f368055b43db6a722cc949e2d5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चंपकलाल उर्फ अमित भट्ट शो में अभी तक अपना गंजा सिर दिखाते नज़र आते हैं. शो में उन्हें पारंपरिक टोपी पहने हुए भी देखा जाता है. दिलचस्प बात ये है कि वो शो में टप्पू के दादा की भूमिका निभाते हैं लेकिन रियल लाइफ में उनकी उम्र बहुत कम हैं. अमित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'यस बॉस' से की थी.
3/5
![अब दिशा वकानी शो में नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन उनके नाम का जिक्र न करना थोड़ा सा अजीब सा लगेगा. शो में दिशा वकानी ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनका काफी योगदान भी रहा है. दिशा वकानी ने मां बनने के बाद शो में वापसी नहीं की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/8525728d4f1ddfe2fffb574accc32136a4284.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब दिशा वकानी शो में नहीं दिखाई देती हैं, लेकिन उनके नाम का जिक्र न करना थोड़ा सा अजीब सा लगेगा. शो में दिशा वकानी ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनका काफी योगदान भी रहा है. दिशा वकानी ने मां बनने के बाद शो में वापसी नहीं की.
4/5
![मुनमुन दत्ता शो में बबीता अय्यर की भूमिका निभाते दिखाई देती हैं. शो में जेठालाल को बबीता जी पर क्रश है और उनके साथ उनकी हेल्दी फ्लर्टिंग दर्शकों का मनोरंजन करती है. मुनमुन दत्ता के लुक में काफी बदलाव आए हैं. मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/ca9a94065eca32c18375b716c9176cc70bd90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुनमुन दत्ता शो में बबीता अय्यर की भूमिका निभाते दिखाई देती हैं. शो में जेठालाल को बबीता जी पर क्रश है और उनके साथ उनकी हेल्दी फ्लर्टिंग दर्शकों का मनोरंजन करती है. मुनमुन दत्ता के लुक में काफी बदलाव आए हैं. मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखती हैं.
5/5
![शैलेश लोढ़ा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान हैं. शैलेश लोढ़ा एक लेखक की भूमिका निभाते हैं और अक्सर स्मार्ट कैजुअल और ट्रेंडी फॉर्मल में देखे जाते हैं. शैलेश लोढ़ा में काफी कम बदलाव देखने को मिलता है, लेकिन उनमें बदलाव आए हैं. शैलेश लोढ़ा जेठालाल की तरह मूंछ रखते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/6ad03652bc71ef9eebdaa5d3bacf7f33f0148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शैलेश लोढ़ा कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान हैं. शैलेश लोढ़ा एक लेखक की भूमिका निभाते हैं और अक्सर स्मार्ट कैजुअल और ट्रेंडी फॉर्मल में देखे जाते हैं. शैलेश लोढ़ा में काफी कम बदलाव देखने को मिलता है, लेकिन उनमें बदलाव आए हैं. शैलेश लोढ़ा जेठालाल की तरह मूंछ रखते हैं.
Published at : 22 Sep 2021 08:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)