Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़कर भी पॉपुलैरिटी में अव्वल हैं Disha Vakani, जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन!

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह इसकी बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ही इसमें दिखाए गए करैक्टर हैं, जो आज भी घर-घर में पॉपुलर हैं. इनमें जेठालाल (Jethalal) से लेकर दया बेन (Dayaben) तक नाम शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल की एक ऐसी ही करैक्टर के बारे में बताएंगे जिसका रिप्लेसमेंट आज भी मेकर्स को नहीं मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की, जिन्होंने साल 2017 में यह शो छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो छोड़ने के बावजूद दिशा की पॉपुलैरिटी में कोई गिरावट नहीं आई है.

ख़बरों की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ आज भी उतनी ही है जिनती कि शो को छोड़ते समय हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए के आस-पास बनी हुई है और इसमें कोई गिरावट नहीं आई है. एक्ट्रेस की यह नेटवर्थ टीवी सीरियल, फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई को मिलाकर है.
कहा जाता है कि दिशा वकानी ने फीस से जुड़े एक विवाद के चलते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को अलविदा कह दिया था. दिशा को तब प्रति एपिसोड 1 से 1.5 लाख रुपए की फीस मिलती थी और महीने वो 20 लाख रुपए तक कम लेती थीं. हालांकि, एक्ट्रेस चाहती थीं कि मेकर्स उनकी फीस और बढ़ाएं.
बहरहाल, देवदास, मंगल पांडे, जोधा अकबर और लव स्टोरी 2050 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिशा का रिप्लेसमेंट अब तक शो, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को नहीं मिला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -