Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Dilip Joshi नहीं थे जेठालाल के लिए मेकर्स की पहली पसंद, उनसे पहले इन स्टार्स को ऑफर हुआ था यह रोल!
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस चर्चित टीवी सीरियल में ‘जेठालाल’ के एपिक किरदार को जीवंत करने का काम किया है एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने, जिनकी बदौलत ना सिर्फ वो आज घर-घर में पॉपुलर हैं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड स्टार भी बन चुके हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी इस एपिक करैक्टर के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जेठालाल का यह किरदार पहले कई अन्य स्टार्स को ऑफर किया गया था. आइए डालते हैं एक नजर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजपाल यादव: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन राजपाल यादव को सबसे पहले जेठालाल के किरदार के लिए एप्रोच किया गया था. हालांकि, राजपाल यादव तब फिल्मों में सक्रिय थे और नहीं चाहते थे कि वो टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएं. नतीजा यह निकला कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
अहसान कुरैशी: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने स्टैंडअप कॉमेडियन अहसान कुरैशी को भी जेठालाल का किरदार ऑफर किया था. हालांकि, अहसान ने भी यह रोल करने से मना कर दिया था, कॉमेडियन ने इस रोल के लिए क्यों ना कहा यह आज तक एक मिस्ट्री है.
अली असगर: छोटे पर्दे के चर्चित एक्टर अली असगर को भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने जेठालाल के रोल के लिए एप्रोच किया था. हालांकि, बताया जाता है कि अली ने अपने बीजी शैड्यूल के चलते इस रोल को करने से मना कर दिया था.
योगेश त्रिपाठी: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी भी जेठालाल का किरदार निभाने से मना कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -