एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: स्टाइल में बबीता जी को भी पीछे छोड़ रही हैं शो की ये नई कलाकार, न हो यकीन तो देख लें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/515ea28d1a28f93ee817865ee16b3854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आराधना शर्मा और मुनमुन दत्ता (फोटो - इंस्टाग्राम)
1/7
![तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता पिछले 12 सालों से बबीता जी का रोल प्ले कर रही हैं. बबीता जी काफी ग्लैमरस हैं, जिन्हें स्टाइल में रहना काफी पसंद है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/d52bbdf852d5ffd7c1a5cc7c41e3a81ce6b34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता पिछले 12 सालों से बबीता जी का रोल प्ले कर रही हैं. बबीता जी काफी ग्लैमरस हैं, जिन्हें स्टाइल में रहना काफी पसंद है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/7
![वैसे आपको बता दें कि असल जिंदगी में भी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ऐसी ही हैं. वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं और इसका सबूत इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरे खूब देती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/1feb57be769f0d570d1b818bea25f629c838d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे आपको बता दें कि असल जिंदगी में भी बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ऐसी ही हैं. वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं और इसका सबूत इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरे खूब देती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
3/7
![अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी के स्टाइल के चर्चे खूब होते थे लेकिन अब शो में एक नए कलाकार की एंट्री के बाद उन्हें जबरदस्त टक्कर मिल रही है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/e41cdeb27fb9d6d6c207f328cbe6d306fa72e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी के स्टाइल के चर्चे खूब होते थे लेकिन अब शो में एक नए कलाकार की एंट्री के बाद उन्हें जबरदस्त टक्कर मिल रही है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
4/7
![वो नई एंट्री है आराधना शर्मा की. जो हालिया एपिसोड में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. सबसे पहले शो में उनके किरदार की बात करें तो आराधना शर्मा दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले गैंग का हिस्सा बनी हैं जो एक रिसॉर्ट में काम करती हैं और फिलहाल पोपटलाल पर उन्हें शक है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/c656a066eeec30430c68e94d446d8ef15c211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वो नई एंट्री है आराधना शर्मा की. जो हालिया एपिसोड में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. सबसे पहले शो में उनके किरदार की बात करें तो आराधना शर्मा दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले गैंग का हिस्सा बनी हैं जो एक रिसॉर्ट में काम करती हैं और फिलहाल पोपटलाल पर उन्हें शक है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
5/7
![आपको बता दें कि आराधना शर्मा स्प्लिट्सविला 12 में नजर आई थीं और शो में उनके खूब चर्चे हुए थे जिसके बाद अब वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं. असल जिंदगी में आराधना काफी बोल्ड हैं और अक्सर बोल्डनेस से भरी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/53c614aaeca621a885ae748d2d2486585e018.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि आराधना शर्मा स्प्लिट्सविला 12 में नजर आई थीं और शो में उनके खूब चर्चे हुए थे जिसके बाद अब वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हैं. असल जिंदगी में आराधना काफी बोल्ड हैं और अक्सर बोल्डनेस से भरी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
6/7
![वैसे इस बात में कोई शक भी नहीं कि स्टाइल में वो बबीता जी को वाकई टक्कर दे रही हैं. ये तस्वीरें इसका सबूत भी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/da11fe2879f9328d2b61b587d0196e366a650.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे इस बात में कोई शक भी नहीं कि स्टाइल में वो बबीता जी को वाकई टक्कर दे रही हैं. ये तस्वीरें इसका सबूत भी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
7/7
![वैसे आराधना शर्मा की शो में एंट्री केवल इस खास एपिसोड के लिए हुई है या वो आगे भी नजर आएंगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मुंबई से बाहर आउटडोर शूट हो रहे नए एपिसोड में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/4e009243d25bfd1eb8bb7db11d61e48859ea4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे आराधना शर्मा की शो में एंट्री केवल इस खास एपिसोड के लिए हुई है या वो आगे भी नजर आएंगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मुंबई से बाहर आउटडोर शूट हो रहे नए एपिसोड में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 22 May 2021 06:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)