एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लाइमलाइट से दूर रहती हैं Champaklal Gada की रियल वाइफ, दिखती हैं इतनी खूबसूरत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/7b3286dbf7a2876f249e4e5ee5a1908d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित भट्ट-कृति भट्ट
1/5
![कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल (Jethalal) से लेकर बबिता जी (Babita Ji) और बापूजी यानी चंपकलाल गड़ा (Champaklal) तक का किरदार शामिल है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. आज हम आपको बापूजी यानी चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित भट्ट (Amit Bhatt) के बारे में बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/edf62dd3cccc1c4916567afef86a8bbf18256.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं. इनमें जेठालाल (Jethalal) से लेकर बबिता जी (Babita Ji) और बापूजी यानी चंपकलाल गड़ा (Champaklal) तक का किरदार शामिल है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. आज हम आपको बापूजी यानी चंपकलाल का किरदार निभा रहे अमित भट्ट (Amit Bhatt) के बारे में बताएंगे.
2/5
![अमित भट्ट का जन्म 19 अगस्त 1974 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था. आपको बता दें कि अमित अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अमित की शादी कृति भट्ट से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति को लाइम लाइट में आना पसंद नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/4e7b910bf2edfc8f3c61c7b9a945f2c049b08.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित भट्ट का जन्म 19 अगस्त 1974 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था. आपको बता दें कि अमित अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. अमित की शादी कृति भट्ट से हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति को लाइम लाइट में आना पसंद नहीं हैं.
3/5
![बात यदि चंपकलाल बने अमित भट्ट की करें तो वे रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं. टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अमित को जहां उम्रदराज और स्ट्रिक्ट दिखाया गया है, वहीं रियल लाइफ में वे बेहद बिंदास और फन लविंग हैं. अमित भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यहां आप उनके फोटो वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/bcebb375473d6a9b1d4811eb1b6f0c32bb9df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात यदि चंपकलाल बने अमित भट्ट की करें तो वे रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं. टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अमित को जहां उम्रदराज और स्ट्रिक्ट दिखाया गया है, वहीं रियल लाइफ में वे बेहद बिंदास और फन लविंग हैं. अमित भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यहां आप उनके फोटो वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
4/5
![अमित भट्ट से जुड़ी एक और बात जो शायद बहुत ही कम लोगों को पता हो. चंपकलाल बने एक्टर को जेठालाल यानी दिलीप जोशी का पिता दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में अमित भट्ट की उम्र दिलीप जोशी से कम है. वहीं, सीरियल में जहां अमित भट्ट को गंजा दिखाया गया है. वहीं, रियल लाइफ में वे गंजे नहीं हैं. बात यदि अमित भट्ट की फैमिली की करें तो एक्टर के दो जुड़वां बच्चे हैं. इनका नाम देव भट्ट और दीप भट्ट है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/87d66ecfb612bd20071c844f1a9227ba20656.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित भट्ट से जुड़ी एक और बात जो शायद बहुत ही कम लोगों को पता हो. चंपकलाल बने एक्टर को जेठालाल यानी दिलीप जोशी का पिता दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में अमित भट्ट की उम्र दिलीप जोशी से कम है. वहीं, सीरियल में जहां अमित भट्ट को गंजा दिखाया गया है. वहीं, रियल लाइफ में वे गंजे नहीं हैं. बात यदि अमित भट्ट की फैमिली की करें तो एक्टर के दो जुड़वां बच्चे हैं. इनका नाम देव भट्ट और दीप भट्ट है.
5/5
![अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 13 साल से जुड़े हुए हैं और इस शो ने उन्हें नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/014bb9a8afa71b3bac82c1c6599aa363303e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित भट्ट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 13 साल से जुड़े हुए हैं और इस शो ने उन्हें नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ दिया है.
Published at : 01 Dec 2021 12:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion