Munmun Dutta Unknown Facts: पहले ऑडिशन में मुनमुन दत्ता कर बैठी थीं ये गलती, आज करती हैं लाखों दिलों पर राज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी आज लोगों के दिलों पर राज करती हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन होता है कि उन पर कोई खबर न बने. मुनमुन दत्ता की फैन फोलोइंग ही इतनी तगड़ी है.(फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतारक मेहता का उल्टा चश्मा में वो काफी अहम रोल निभा रही हैं. आलम ये है कि उनकी खूबसूरती के दीवाने जेठालाल ही नहीं बल्कि इस शो के दर्शक भी है. वहीं इन फेमस कलाकारों के बारे में कुछ थ्रोबैक किस्से वायरल होते रहते हैं. अब मुनमुन दत्ता से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है.(फोटो - सोशल मीडिया)
इस किस्से के मुताबिक अपने पहले ऑडिशन में मुनमुन दत्ता से काफी गड़बड़ हो गई थी. वो काफी घबराई हुई थीं क्योंकि उनके आसपास काफी लोग थे. जिन्हें देख वो अपना कॉन्फिडेंस खो बैठीं. उन्हें ऑडिशन के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं थी.(फोटो - सोशल मीडिया)
ये एक विज्ञापन का ऑडिशन था जिसके लिए वो पहली बार ऑडिशन देने जा रही थीं लेकिन घबराहट में सब गड़बड़ हो गई और वो इसमें सेलेक्ट भी नहीं हो पाई थी. एक इंटरव्यू में मुनमुन ने खुद ये किस्सा बताया था.(फोटो - सोशल मीडिया)
फिलहाल मुनमुन शो में नजर नहीं आ रही हैं. शो की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर की जा रही है और जो स्टोरी एंगल फिलहाल दिखाया जा रहा है उसमें कुछ ही किरदार नजर आ रहे हैं. काफी समय से बबीता जी शो में नहीं दिखी हैं और फैंस उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
इन सबके अलावा मुनमुन दत्ता अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर राज अनादकत के संग अपनी अफेयर की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -