लंबे रोड ट्रिप पर निकली हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की पुरानी सोनू यानी Nidhi Bhanushali, जानिए कहां जाने का है प्लान?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ा हर किरदार बेहद खास है और ये किरदार अक्सर खबरों में भी छाए रहते हैं. उन्हीं किरदारों में से एक है टप्पू सेना का अहम हिस्सा सोनू. इस रोल को पहले निधि भानुशाली निभाती थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिलहाल निधि भानुशाली शो को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते वो इस शो का अब हिस्सा न होते हुए भी चर्चाओं में रहती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अब एक बार फिर निधि भानुशाली अपनी रोड ट्रिप को लेकर खबरों में आ गई हैं. हाल ही में उनकी मम्मी पुष्पा भानुशाली ने एक इंटरव्यू में ये जानकारी दी है कि इन दिनों निधि भानुशाली लंबे रोड ट्रिप पर हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
इंटरव्यू में बताया गया है कि निधि भानुशाली मुंबई से लेह लद्दाख जाने का प्लान बनाकर रोड ट्रिप पर निकली है वो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश होते हुए लद्दाख पहुंचेंगी. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस ट्रिप में निधि के साथ उनका एक दोस्त और उनका Pet शामिल है. आपको बता दें कि निधि भानुशाली काफी एंडवेंचरस हैं और पहले भी कई बार रोड ट्रिप पर जा चुकी हैं. निधि अपने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की तस्वीरें भी लगातार शेयर कर रही हैं. इस ट्रिप में निधि के साथ उनका एक दोस्त और उनका Pet शामिल है. आपको बता दें कि निधि भानुशाली काफी एंडवेंचरस हैं और पहले भी कई बार रोड ट्रिप पर जा चुकी हैं. निधि अपने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की तस्वीरें भी लगातार शेयर कर रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
ये रोड ट्रिप उनके लिए खास थी लिहाज़ा इसके लिए निधि ने बाकायदा नई एसयूवी भी खरीदी है. और उसी एसयूवी में वो रोड ट्रिप पर निकली हैं जो लगभग 2 से 3 महीने तक चलने वाली है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -