TV TRP List: 32वें हफ्ते में नंबर वन पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, 'अनुपमा' ने बनाई टॉप 5 में जगह
ओरमैक्स मीडिया द्वारा 19 अगस्त 2021 को वीक 32 की टीआरपी रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में कई शो टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हो सके. हालांकि, कुछ की रैंकिंग बीते हफ्ते से कम रही. आइये, आज इस वीक के टॉप शोज की रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टॉप पर है. हालांकि शो से कुछ किरदार गायब हैं, लेकिन दर्शकों की यह पहली पसंद है. शो में दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा, मंदार चंदवाडकर और बाकी कलाकारों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर बना हुआ है. इसकी टीआरपी लगातार बढ़ रही है. ये एक महिला अनुपमा पर केंद्रित शो है. ऑडियंस की पसंद को देखते हुए शो के ट्रैक को अलग दिशा में ले जाया जा रहा है.
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले हो गया है. पवनदीप राजन शो के विनर रहे हैं. ये शो टीवी टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है.
पिछले हफ्ते 'डांस दीवाने 3' पर हमने मीराबाई चानू, भवानी देवी और प्रिया मलिक को देखा. प्रशंसकों ने इन एपिसोड को बहुत पसंद किया. डांस दीवाने 3 इस हफ्ते चौथे नंबर पर है.
यह शो इस हफ्ते पांचवे स्थान पर है. बता दें कि शिल्पा शेट्टी की शो में फिर से वापसी हो चुकी है.
'गुम है किसी के प्यार में' टीवी टीआरपी लिस्ट में इस बार छठे नंबर पर है. ये स्टोरी एक आईपीएस ऑफिसर विराट की है, जो पाखी से प्यार करता है. लेकिन उसकी शादी साई से होती है. साई और विराट की इस स्टोरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -