मिलिए Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के स्टार्स की रियल फैमिली से, एक की अब तक शादी नहीं हुई है!
एपिक कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए हैं. इन 13 सालों के दौरान इस सीरियल में कुछ ऐसे किरदार दर्शकों को देखने को मिले जो उनके मन मस्तिष्क में रच बस गए हैं. इन किरदारों में जेठालाल से लेकर दया बेन और खुद तारक मेहता से लेकर पोपटलाल तक शामिल हैं. आइए आज नज़र डालते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स की रियल फैमिली पर…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिशा वकानी : सीरियल में दया बेन का दमदार किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की शादी बिज़नेसमैन मयूर पाडिया से हुई है. आपको बता दें कि दिशा एक प्यारी सी बच्ची की मां भी बन चुकी हैं, इस बच्ची का नाम दिशा और मयूर ने स्तुति रखा है. बता दें कि बेटी के जन्म के बाद से ही दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली थी.
मुनमुन दत्ता : एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाती हैं. मुनमुन कलकत्ता की रहने वाली हैं और अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं. आपको बता दें कि मुनमुन की अभी शादी नहीं हुई है.
दिलीप जोशी : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के एपिक किरदार में नज़र आने वाले दिलीप जोशी को सीरियल में दिशा वकानी यानी दया बेन का पति दिखाया गया है. हालांकि, रियल लाइफ में दिलीप की धर्मपत्नी जयमाला जोशी हैं. दिलीप और जयमाला की शादी को 20 साल से अधिक का वक्त हो चुका है.
शैलेश लोढ़ा : एक्टर शैलेश लोढ़ा की शादी स्वाति से हुई है और इस कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम स्वरा है. आपको बता दें कि शैलेश इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाते हैं.
मंदार चंदवादकर : सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार में नज़र आने वाले मंदार की शादी स्नेहल से हुई है. मंदार और स्नेहल का एक बेटा भी है जिसका नाम पार्थ है. आपको बता दें कि पिछले दिनों मंदार को कोरोना हो गया था जिसके चलते वो सुर्ख़ियों में आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -