एक्सप्लोरर
कीकू शारदा से राजपाल यादव तक, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 'जेठालाल' बनने से इन एक्टर्स ने कर दिया था मना

दिलीप जोशी, राजपाल यादव, कीकू शारदा
1/5

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले करीब 13 साल से हर उम्र के लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो में मशहूर किरदार जेठालाल के के रूप में नजर आते हैं एक्टर दिलीप जोशी. दिलीप जोशी जेठालाल बनने से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन उन्हें असल पहचान जेठालाल के किरदार से ही मिली. वैसे जेठालाल के लिए दिलीप जोशी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले ये किरदार दूसरे कई एक्टर्स के पास गया था, जिसे सबने मना कर दिया था.
2/5

जेठालाल के रोल का ऑफर बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव के पास भी गया था. लेकिन राजपाल यादव ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को मना कर दिया था. उन्होंने फिल्मों में बिजी रहने के चलते ये रोल करने में असमर्थता जताई थी.
3/5

राजपाल यादव की ही तरह जेठालाल का रोल स्टैंड अप कॉमेडियन कीकू शारदा के पास भी गया था. कीकू शारदा ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए शो में काम करने से इनकार कर दिया था.
4/5

अली असगर छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं. वह कई टीवी सीरियल्स के साथ ही कुछ फिल्मों में भी नजर आए. जेठालाल का रोल उन्हें भी ऑफर हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया था.
5/5

अहसान कुरैशी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मशहूर हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स उनके पास भी जेठालाल के रोल का ऑफर लेकर पहुंचे थे. हालांकि वह भी इस रोल के लिए फाइनल नहीं हो पाए थे.
Published at : 03 Jan 2022 05:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
झारखंड
Advertisement
