एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन चार एक्टर्स के ठुकराने के बाद Dilip Joshi को ऑफर हुआ था Jethalal का रोल, जानें लिस्ट में है कौन-कौन?

राजपाल यादव, दिलीप जोशी
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पॉपुलैरिटी साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. यह शो 13 सालों से टेलीविजन के टॉप 10 शोज में अपनी जगह बनाए हुए है. शो में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी किसी किरदार को मिली है तो वो किरदार जेठालाल का है.
2/6

जेठालाल (Jethalal) के किरदार को दिलीप जोशी ने निभाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले कई एक्टर्स इस रोल को ठुकरा चुके थे. जी हां, राजपाल यादव (Rajpal Yadav), योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi), एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi), कीकू शारदा (Kiku Sharda) के ठुकराने के बाद जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी को मिला था.
3/6

राजपाल यादव (Rajpal Yadav): शो के मेकर असित मोदी ने सबसे पहले जेठालाल के रोल के लिए कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव को ये रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने ये रोल इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि वो अपने फ़िल्मी करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते थे.
4/6

एहसान कुरैशी (Ehsaan Qureshi): स्टेंडअप कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने भी जेठालाल का रोल ठुकरा दिया था. असित मोदी ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की थी लेकिन वो इस रोल को करने को तैयार नहीं हुए थे.
5/6

कीकू शारदा (Kiku Sharda): 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आने वाले कीकू शारदा भी कभी जेठालाल के रोल के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स की पहली पसंद थे लेकिन वो कॉमेडियन बनकर ही खुश थे और किसी एक किरदार में वह बंधकर नहीं रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था.
6/6

योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi): भाबीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी को भी असित मोदी ने जेठालाल का रोल ऑफर किया था लेकिन वो इस किरदार को करने को तैयार नहीं हुए.
Published at : 15 Dec 2021 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
