OTT Release This Week: कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस से भरा होगा ये हफ्ता, जब ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का
Movies And Web Series Release On OTT This Week: ओटीटी (OTT Release) के शौकीन लोगों का इस हफ्ते होगा भरपूर मनोरंजन. जिसमें आपको एक्शन, रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर और कपिल शर्मा की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. कोरोना काल में दर्शक ओटीटी (OTT) का खूब आनंद ले रहे हैं. ऐसे में इस हफ्ते तड़प (Tadap) से लेकर कपिल शर्मा का न्यू नेटफ्लिक्स शो (Kapil Sharma New Netflix Show) भी देखने को मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑल ऑफ अस आर डेड आपको 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. इस सीरीज का ये पहला सीजन है. इस सीरीज में एक स्कूल में जॉम्बी वायरस की कहानी दिखाई जाएगी.
इस हफ्ते अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का पॉपुलर टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का सीजन 2 ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 28 जनवरी को इसका जी 5 पर प्रीमियर होगा.
इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा-आई एम नॉट डन येट में कपिल शर्मा कॉमेडी करते हुए दिखाई देंगे. 28 जनवरी से इस शो के जरिए कपिल स्टैंड अप कॉमेडी करके दर्शकों को हंसाएंगे.
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प 28 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी.
बुधवार को ओटीटी पर द सिनर (Sinner) का सीजन 4 रिलीज होने वाला है. ये साइकोलॉजिकल मिस्ट्री को पसंद करने वालों को खूब पसंद आएगा. इस सीरीज को आप 27 जनवरी से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -