Takht से लेकर Mogul तक, Bollywood की ये 5 फिल्में साल 2022 में होंगी रिलीज़, लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल
Bollywood Shelved Movies: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि बड़े लेवल पर फिल्ममेकर्स (Filmmakers) किसी फिल्म का ऐलान कर देते हैं. लेकिन किसी ना किसी कारण से वो फिल्में टल जाती हैं. साल 2018, 2019, 2020 में भी ऐसी कई फिल्मों की घोषणा (Movie Announcement) हुई थी, लेकिन अभी तक उन फिल्मों का कोई अता-पता नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 में अब वो फिल्में (Movies) सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा वापसी कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म चंदा मामा दूर के (Chanda Mama Door Ke) की घोषणा साल 2018 में हुई थी. बाद में ये खबर आई कि ये फिल्म बंद कर दी गई है. हालांकि फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान (Sanjay Puran Singh Chauhan) ने बीते साल बताया कि ये फिल्म बनेगी.
बीते साल ही विक्की कौशल की फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama) शुरू होने वाली थी. हालांकि फिर ये खबर आई की फिल्म बंद हो गई है. लेकिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बताया कि फिल्म में देरी जरूर हो रही है लेकिन बंद नहीं हुई है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर तख्त (Takht) फिल्म की घोषणा साल 2020 में ही हुई थी. हालांकि ये फिल्म फ्लोर पर नहीं जा पाई. लेकिन करण जौहर (Karan Johar) का कहना है कि ये फिल्म बंद नहीं हुई है बस कुछ समय के लिए टाल दी गई है.
आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म मोगुल (Mogul) वैसे तो करीब-करीब ठंडे बस्ते में चली गई थी. लेकिन खुद कुछ समय पहले भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने खुलासा किया था कि ये अगले साल शुरू होगी.
कई सालों से राकेश शर्मा की बायोपिक पर चर्चा हो रही है. इस फिल्म से आमिर खान (Aamir Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई सितारों का नाम जुड़ा. हालांकि बाद में पता लगा कि ठंडे बस्ते में फिल्म को बंद कर दिया गया. कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) ने कहा कि ये फिल्म बंद नहीं हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -