तमन्ना भाटिया के स्टनिंग लुक ने इंटरनेट पर ढाया कहर, हर अदा है लाजवाब
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जितनी जबरदस्त अदाकारा हैं उतना ही क्लासी उनका फैशन स्टाइल भी है. उनके हर एक लुक में ग्रेस और एलिगेंस के साथ कमाल का कॉन्फिडेंस नजर आता है. यही वजह है कि हसीना चाहे सिंपल सिलहूट्स हों या फिर डिजाइनर ड्रेसेस हर एक आउटफिट में कहर ढाती हैं. सामने आईं झलकियां इस बात का ताजा उदाहरण हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमन्ना भाटिया उन हसीनाओं में से हैं, जो रिस्की क्लोद्स से लेकर डीसेंट आउटफिट्स तक में गजब का एक्सपेरिमेंट करना जानती हैं, जिसमें वह हर बार ग्लैमरस दिखती हैं.
ऐसा ही कुछ हमें उनके रिसेन्ट फोटोशूट में देखने को मिला, जिसमें हसीना ऑरेंज को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं.
उन्होंने बैक टू बैक कई तस्वीरें शेयर की हैं. हर एक झलक उनकी लाजवाब है. खुले बिखरे बालों में तमन्ना न्यूड शेड मेकअप में दिखाई दे रही हैं.
अपने आउटफिट से मैच करते हुए तमन्ना ने ऑरेंज बेली पहनी है. वहीं उनके बालों के हाइलाइट्स भी परफेक्ट्ली ओवरऑल लुक के साथ मेल खा रहे हैं.
तमन्ना की इन तस्वीरों में एक बात और जो गौर करने वाली है वह उनका कॉन्फिडेंस है, जो उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -