Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamannaah Bhatia से लेकर Rana Daggubati तक... ये हैं साउथ के वो स्टार्स जो अपने बिजनेस से भी खूब कमाई कर रहे
साउथ स्टार्स (South Stars) भी लाइफस्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड (Bollywood) स्टार से कम नहीं है. विदेशो में भी साउथ एक्टर्स की फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. अपनी लगजरी लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए कई साउथ स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ अलग से बिजनेस भी करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही साउथ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ TruJet नाम की एयरलाइन्स के ओनर भी हैं. ये हैदराबाद की एक एयरलाइन कंपनी है, जो Turbo Aviation की सहायक कंपनी है. इसके अलावा राम चरण हैदराबाद पोलो और राइडिंग क्लब के मालिक भी हैं.
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) CAA KWAN नाम की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फ़ाउंडर हैं. इसके अलावा बाहुबली स्टार दग्गुबाती का खुद का प्रोडक्शन हाउस, टेक कंपनी और कॉमिक बुक कंपनी हैं.
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) का चेन्नई में खुद का वेडिंग हॉल है, जिसे वो साइड बिज़नेस के तौर पर चलाते हैं.
इस लिस्ट में साउथ की एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया White & Gold नाम के एक ऑनलाइन ज्वैलरी ब्रांड की मालकिन हैं.
साउथ से बॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली तापसी पन्नू भी इसमें पीछे नहीं हैं. तापसी The Wedding Factory नाम की एक वेडिंग मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं.
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन Isidro नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं.
सुपरस्टार नागार्जुन अभिनय के साथ-साथ N-Grill और N Asian Eateries के को-ओनर हैं. इसके अलावा नागार्जुन का हैदराबाद के जुबली हिल्स में खुद का एक रेस्टो-बार भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -