Photos: इन तस्वीरों को देख आ जाएगी आपको Bahubali कि याद, तमन्ना भाटिया को फिर मिली अपनी पुरानी साथी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कांन्स में मिली अपनी पुरानी साथी, देखिए तो किस तरह अपनी पुरानी दोस्त को मिलकर ख़ुशी से झूम रही हैं तमन्ना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब आप सोच रहे होंगे कि तस्वीर में तमन्ना के अलावा तो कोई और दिख ही नहीं रहा, लेकिन आपको बता दें इस दोस्त से मिलने के लिए आपको थोड़ा ध्यान लगाना होगा.
क्योंकि तमन्ना कि ये दोस्त कोई इंसान नहीं बल्कि उनके कंधे पर बैठी खूबसूरत सी तितली है.
इन तस्वीरों को देखने के बाद बाहुबली के फैंस की यादें फिर एक बार ताज़ा हो गई हैं .
अगर आपने बाहुबली देखि हैं तो आप इस तितली और तमन्ना की दोस्ती के बारे में अचे से जानते होंगे .
इन दिनों तमन्ना कान्स में अपने हुस्न का परचम लहराने में लगी हुईं हैं .
और ऐसे में अपनी पुरानी दोस्त से मिलकर तमन्ना खिखिलाकर हंसती दिखीं हैं, वायरल हो रही तस्वीरों के साथ तमन्ना ने लिखा कि- मिस बी एंड हर बटरफ्लाई...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -