Raghava Lawrence: पहले ब्रेन ट्यूमर को दी मात... फिर किस्मत से लिया पंगा, जानें सिनेमा को कैसे मिले राघवेंद्र?
चेन्नई में जन्मे राघव का बचपन आसान नहीं था. बचपन में ही वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे, जिसकी वजह से वह स्कूल भी नहीं जा पाए. वह भगवान राघवेंद्र स्वामी के उपासक हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम भी यही रख लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराघव लॉरेंस का असली नाम राघवेंद्र लॉरेंस है. वह कोरियोग्राफर के साथ-साथ कंपोजर, प्लेबैक सिंगर और एक्टर भी हैं. इसके अलावा वह लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म भी डायरेक्ट कर चुके हैं.
राघवेंद्र बचपन में बतौर कार क्लीनर भी काम करते थे. उस वक्त उनके पास फाइट मास्टर सुपर सुब्रायन की कार की जिम्मेदारी थी. रजनीकांत ने एक बार राघव को डांस करते देखा तो प्रभावित हो गए. उन्होंने राघव को डांसर्स यूनियन में शामिल कराया.
राघव का करियर बतौर कोरियोग्राफर शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 2001 में उन्होंने अपना नाम राघवेंद्र से राघव कर लिया. उन्हें तेलुगू फिल्म स्टाइल और मुन्नी से शोहरत हासिल हुई.
राघव पहली बार तमिल फिल्म के गाने में नजर आए. इसके बाद उन्हें फिल्में मिलती चली गईं. वहीं, उन्होंने मुन्नी की सीरीज भी चलाई. बता दें कि राघव सोशल वर्क के लिए भी काफी मशहूर हैं. वह अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -