एक्सप्लोरर
OTT Movie: इस वीकेंड साउथ की इन धमाकेदार फिल्मों का ओटीटी पर ले मजा, लिस्ट में चिरंजीवी की 'गॉड फादर' भी शामिल
Regional Movies On OTT: अगर आप उन दर्शकों में से हैं जो फिल्मों के शौकीन हैं और भाषा आपके लिए मायने नहीं रखती है तो इस वीकेंड आप साउथ की इन फिल्मों का लुत्फ उठ सकते हैं.

रीजनल मूवीज ऑन ओटीटी
1/7

Cadaver-एक क्राइम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जो एक पैथोलॉजिस्ट के बारे में है जिसे अचानक वेट्री नाम के एक अपराधी के साथी को खोजने का काम सौंपा गया है. वो रहस्यमय तरीके से दो सर्जनों की हत्या करने के बाद फरार है. इस फिल्म में अमला पॉल, अरुण, अतुल्य रवि, हरीश उथमन और रिथविका अहम भूमिका में हैं. अनूप पणिक्कर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इसे आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
2/7

मेजर-हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की गई, शशि किरण टिक्का निर्देशित ये एक बायोग्राफिकल एक्शन फिल्म है जो 26/11 के मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है. फिल्म में आदिवासी शेष, प्रकाश राज, सोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, रेवती, मुरली शर्मा, अनीश कुरुविला और देवतोष मुखर्जी अहम भूमिका में हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
3/7

'777 चार्ली' प्यार और दोस्ती की कहानी है. इस कन्नड़ फिल्म में एक प्रताड़ित कुत्ते चार्ली और एक अकेले इंसान धर्म की कहानी आपको देखने को मिलेगी. एक भयानक खबर उनकी दुनिया को तहस-नहस कर देती है. किरणराज निर्देशित इस फिल्म में रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी, दानिश सैत और अन्य कलाकार हैं. वूट और प्राइम वीडियो पर आ इसे देख सकते हैं.
4/7

'गॉड फादर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. एक राजनीतिक नेता की अचानक मृत्यु से सत्ता के लिए पागल हो जाने की होड़ मच जाती है. जब छल, भ्रष्टाचार और लालच हावी होने का खतरा होता है, तो एक विरोधी सामने आता है, जो हमेशा के लिए चीजों को बदलने का संकल्प लेता है. मोहन राजा द्वारा निर्देशित, इस तेलुगु राजनीतिक थ्रिलर में अनुभवी अभिनेता चिरंजीवी के साथ तान्या रविचंद्रन, नयनतारा, सत्यदेव कांचराना और इंद्रजीत सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
5/7

दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सीता रामम' को देशभर में लोगों की काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसकी कहानी में एक रोमांस है, जिसे हर कोई समझ सकता है और इसका आनंद भी ले सकता है. अगर आप पुराने स्कूल के रोमांस से प्यार करते हैं, तो ये निश्चित रूप से आपके दिल को छू लेने वाला फिल्म है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. हनु राघवपुदी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. डिज्नी + हॉटस्टार पर ये फिल्म स्ट्रीम है.
6/7

धनुष की फिल्म 'असुरन' नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. 'असुरन' में जोरदार एक्टिंग से धनुष ने दर्शकों के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स का दिल भी जीत लिया था. वहीं, फिल्म की कहानी आपका दिल छू लेती है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी फिल्म को फ्री में देखा जा सकता है.
7/7

साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'कर्णन' को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. तमिलनाडु में 90 के दशक में एक गांव में बवाल हुआ था, जहां बड़ी संख्या में पुलिसवालों ने गांव वालों पर हमला किया था. फिल्म में धनुष के अलावा लाल पॉल, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, राजिशा विजयन, गौरी जी किशन और लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली जैसे कलाकार हैं.
Published at : 24 Nov 2022 01:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion