Golden Globe Awards 2023: रेड कार्पेट पर धोती-कुर्ता और गमछा में पहुंचे SS Rajamouli, Jr NTR ब्लैक टक्सीडो में लगे डैपर
रेड कार्पेट पर भारत की झलक राजामौली ने दिखाई. उन्होंने स्पेशल डे के लिए ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता कैरी किया था. फिल्ममेकर अवॉर्ड्स नाइट में ब्लैक कलर के कुर्ते और शेरवानी दुपट्टे के साथ लाल धोती पहने रेड कॉर्पेट पर नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जूनियर एनटीआर ने रेड कॉर्पेट पर ब्लैक सूट में अपना जलवा दिखाया. वे रेड कार्पेट पर टक्सीडो सेट में नजर आए. जूनियर एनटीआर ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे. उन्होंने सनग्लासेस भी पहने थे.
राम चरण ने गोल्डन ग्लोब्स रेड कार्पेट पर ब्लैक शेरवानी सेट पहनकर एंट्री की. उन्होंने स्पेशल नाइट के लिए एक बंद गाला कुर्ता कैरी किया जिसमें फुल-लेंथ स्लीव्स, फ्रंट हिडन बटन क्लोजर, एक ब्रोच और साइड स्लिट्स थे. स्ट्रेट-फिट मैचिंग ब्लैक पैंट, ड्रेस शूज़, एक रिंग, कान के स्टड के साथ साइड-पार्टेड बैक-स्वेप्ट हेयरडू ने उनके रेड-कार्पेट लुक को चार चांद लगा दिए थे.
बता दें कि एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर दो कैटेगरी में इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है. अवॉर्ड इवेंट में फिल्म की टीम इंडियन टच में नजर आई (इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)
एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जीत का परचम लहराया है. इस अवॉर्ड्स में राम चरण और जूनियर एनटीआर के इस गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के खिताब मिला है.
RRR के नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है. इस मौके पर म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 अवार्ड के साथ पोज़ भी दिया.
एस एस राजामौली की आरआरआर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट है. ऐसे में उम्मीद ये की जा रही है कि 'नाटू नाटू' की तरह 'आरआरआर' को भी 80वें गोल्डन ग्लोब में खिताब मिल जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -