एक्सप्लोरर
Hamsa Nandini Back To Shoot: कैंसर को मात दे हमसा ने जीती जिंदगी की जंग, कहा- पुनर्जन्म पा शुरू हुई नई जिंदगी...
साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी ने ब्रेस्ट कैंसर को मात दे जिंदगी की जंग को जीत लिया है. बीते दिनों उन्हें कैंसर का पता चला था जिसके बाद वो इसका इलाज करवा रही थी.
![साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी ने ब्रेस्ट कैंसर को मात दे जिंदगी की जंग को जीत लिया है. बीते दिनों उन्हें कैंसर का पता चला था जिसके बाद वो इसका इलाज करवा रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/4b0025f79d1b27c3fda9e4c677089d3b1670559001338368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैंसर को मात दे हमसा ने जीती जिंदगी की जंग
1/8
![हमसा नंदिनी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कैंसर को मात देकर एक बार फिर शूटिंग पर लौट आई हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हमसा नंदिनी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कैंसर को मात देकर एक बार फिर शूटिंग पर लौट आई हैं.
2/8
![कैंसर डायग्नोस के बाद सेट पर लौटी हमसा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इनके साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कैंसर डायग्नोस के बाद सेट पर लौटी हमसा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इनके साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया.
3/8
![इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें ऐसा लग रहा है मानो उनका पुनर्जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर वो खुद को इससे अच्छा तोहफा नहीं दे सकती. उन्होंने आगे लिखा कि वह कैमरे के सामने सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/753ebf973a1bd27f9d35e9a7c75d829ebbfce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें ऐसा लग रहा है मानो उनका पुनर्जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर वो खुद को इससे अच्छा तोहफा नहीं दे सकती. उन्होंने आगे लिखा कि वह कैमरे के सामने सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करती हैं.
4/8
![बता दें कि पिछले दिसंबर में, हंसा नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया उन्हें स्तन कैंसर है और वह पहले से ही कीमोथेरेपी के नौ राउंड से गुजर चुकी हैं और सात और होने वाले हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बता दें कि पिछले दिसंबर में, हंसा नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया उन्हें स्तन कैंसर है और वह पहले से ही कीमोथेरेपी के नौ राउंड से गुजर चुकी हैं और सात और होने वाले हैं.
5/8
![कमेंट सेक्शन में, कई लोगों ने उनकी वापसी का स्वागत किया. एक कमेंट में लिखा है: “याय्या मेरी रानी वापस आ गई है. आप बेबे @ihamsanandini को ढेर सारा प्यार देने जा रही हैं और अपना रास्ता रोशन कर रही हैं. एक अन्य ने लिखा, “यह वापसी. आपकी लड़ाई आपके लिए और अधिक ताकत की हकदार है.”](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कमेंट सेक्शन में, कई लोगों ने उनकी वापसी का स्वागत किया. एक कमेंट में लिखा है: “याय्या मेरी रानी वापस आ गई है. आप बेबे @ihamsanandini को ढेर सारा प्यार देने जा रही हैं और अपना रास्ता रोशन कर रही हैं. एक अन्य ने लिखा, “यह वापसी. आपकी लड़ाई आपके लिए और अधिक ताकत की हकदार है.”
6/8
![पिछले साल एक लंबे पोस्ट में, हमसा ने याद किया कि उन्होंने अपने स्तन में एक छोटी सी गांठ महसूस की थी. उन्होंने लिखा, “उसी क्षण मुझे पता चल गया था कि मेरा जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा. 18 साल पहले मैंने अपनी मां को एक भयानक बीमारी से खो दिया था और तब से मैं उसकी काली छाया में रहती थी. मैं डर गई थी.”](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पिछले साल एक लंबे पोस्ट में, हमसा ने याद किया कि उन्होंने अपने स्तन में एक छोटी सी गांठ महसूस की थी. उन्होंने लिखा, “उसी क्षण मुझे पता चल गया था कि मेरा जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा. 18 साल पहले मैंने अपनी मां को एक भयानक बीमारी से खो दिया था और तब से मैं उसकी काली छाया में रहती थी. मैं डर गई थी.”
7/8
![उन्होंने बताया कि बहुत सारे स्कैन और परीक्षणों के बाद, मैं बहादुरी से ऑपरेशन थियेटर में गई जहां मेरा ट्यूमर हटा दिया गया था. इस बिंदु पर, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि कोई फैलाव नहीं था और मैं भाग्यशाली थी कि इसे जल्दी पकड़ लिया.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/ba5816e99194ab79b17bf214cb0b7cccba81d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने बताया कि बहुत सारे स्कैन और परीक्षणों के बाद, मैं बहादुरी से ऑपरेशन थियेटर में गई जहां मेरा ट्यूमर हटा दिया गया था. इस बिंदु पर, डॉक्टरों ने पुष्टि की कि कोई फैलाव नहीं था और मैं भाग्यशाली थी कि इसे जल्दी पकड़ लिया.''
8/8
![यहां बता दें कि हनसा नंदिनी ने गुरुवार को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसे अपना पुनर्जन्म बताया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/3aa5584aa8a232e0a993ec92440a9a0b91780.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां बता दें कि हनसा नंदिनी ने गुरुवार को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसे अपना पुनर्जन्म बताया.
Published at : 09 Dec 2022 09:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion