एफिल टावर के सामने Hansika Motwani को बॉयफ्रेंड ने किया खास अंदाज में प्रपोज, एक्ट्रेस ने वेडिंग की अनाउंसमेंट भी कर डाली
हंसिका ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अनाउंसमेंट की है कि वह मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहंसिका को उनके होने वाले हसबैंड सोहेल ने पेरिस में एफिल टावर के सामने खास अंदाज में प्रपोज किया. तस्वीर में एक केंडल के सर्कल में हंसिका खड़ी हुई हैं और सोहेल घुटने पर बैठे हुए हैं. पास में फूलों से सजा मैरी मी बोर्ड भी लगा हुआ है.
हंसिका ने पेरिस से एफिल टॉवर के सामने अपनी और सोहेल की कई रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं.
इस मौके पर हंसिका ने ए-लाइन सिल्हूट के साथ एक शानदार व्हाइट ड्रेस कैरी की थी. प्रपोजल नाइट एक लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रैपी डिटेलिंग पहना था. उन्होंने क्लीयर हील्स के साथ अपने गॉर्जियस लुक को कंप्लीट किया था.
हंसिका ने जहां साटन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं स्पेशल नाइट के लिए सोहेल ने ब्लैक सूट कैरी किया था. इस तस्वीर में उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स की माने तो हंसिका और सोहेल 4 दिसंबर को राजस्थान के एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 2 दिसंबर से शुरू होगा. इस इवेंट की शुरुआत सूफी नाइट के साथ होगी. 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी.4 दिसंबर की सुबह हंसिका और सोहेल की हल्दी और उसके बाद शाम को फेरे होंगे. रिसेप्शन की जगह रात में कैसिनो-थीम वाली आफ्टर-पार्टी होग
वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसिका मोटवानी को आखिरी बार निर्देशक यूआर जमील की ‘महा’ में देखा गया था. हंसिका के पास ‘आधी की पार्टनर’, ‘माई नेम इज श्रुति’ और कुछ दूसरी फिल्में पाइपलाइन में हैं. एक्ट्रेस एम राजेश द्वारा निर्देशित MY3 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -