Malavika Mohanan Photos: दीपिका पादुकोण से इंस्पायर्ड है मालविका मोहनन की ये ड्रेस? समाने आईं बेहद सिजलिंग फोटोज
मालविका मोहनन ने इंस्टाग्राम पर येलो आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में मालविका काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी इन लेटेस्ट फोटोज में मालविका मोहनन लेटेस्ट फोटोज में मर्मेड लुक में नजर आ रहे हैं.
मालविका की ये लुक काफी हद तक दीपिका पादुकोण की लुक से इंस्पायर्ड लगती है. पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका भी इससे मिलती जुलती भगवा रंग की आउटफिट पहने दिख रही हैं.
दीपिका पादुकोण की इस आउटफिट को लेकर काफी बवाल भी मचा है. अब ऐसे में मालविका की ये तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि वो भी दीपिका से इंस्पार्ड हैं.
हालांकि मालविका ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनकी ये ड्रैस ब्रैंड वियोला एंड विस्पर की है और उन्हें चांदनी वाहबी ने स्टाइल किया है.
वहीं हेयर और मेकअप की बात करें तो सौरव रॉय और निती गोयंका ने किया है.
यहां बता दें कि मालविका बीते दिनों नयनतारा को लेकर दिए अपने बयानों को लेकर चर्चा में थी.
हाल ही में मालविका के बयान पर नयनतारा ने जवाब दिया था और कहा था कि वो वही करती हैं जो उनके निर्देशक उनसे करने को कहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -