एक्सप्लोरर
Pawan Kalyan Birthday: पवन कल्याण की वो फिल्में, जिन्होंने बनाया उन्हें तेलुगू सिनेमा का पावर स्टार
पवन कल्याण को तेलुगू सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है. बताते हैं आपको आज उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की.
![पवन कल्याण को तेलुगू सिनेमा का पावर स्टार कहा जाता है. बताते हैं आपको आज उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/44df1ce8618aee3c47ac5aa6b25421db1662098300318353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवन कल्याण
1/7
![साउथ के सुपरस्टार पवण कल्याण (Pawan Kalyan) ने तेलुगू भाषा की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अपनी अदाकारी से वह न सिर्फ टॉलीवुड के पावर स्टार कहे जाने लगे बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी फिल्मों का भी बड़ा हाथ रहा है. आज यानी 2 सितंबर, उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको उनकी एक से बढ़कर एक फिल्मों के बारे में, जिनसे उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/4e2e39c1baebff8680a32b41a8906f0130e7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के सुपरस्टार पवण कल्याण (Pawan Kalyan) ने तेलुगू भाषा की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. अपनी अदाकारी से वह न सिर्फ टॉलीवुड के पावर स्टार कहे जाने लगे बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाने में कामयाब रहे. उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी फिल्मों का भी बड़ा हाथ रहा है. आज यानी 2 सितंबर, उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको उनकी एक से बढ़कर एक फिल्मों के बारे में, जिनसे उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई.
2/7
![थोली प्रेमा: साल 1998 में आई इस फिल्म (Tholi Prema) में पवन ने बालू का किरदार निभाया था. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/db0b9db8e2a0fff7e0784589c5eed1a512979.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थोली प्रेमा: साल 1998 में आई इस फिल्म (Tholi Prema) में पवन ने बालू का किरदार निभाया था. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
3/7
![थमदु: यह फिल्म (Thammudu) जो जीता वही सिकंदर की रीमेक वर्जन थी. इस फिल्म ने पवन कल्याण को एक पावर पैक्ड परफॉर्मर के रूप में स्थापित करने में मदद की. फिल्म को बाद में बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में रिलीज किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/b8d7e656eceb1302639c3b8e2ec7833018b7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थमदु: यह फिल्म (Thammudu) जो जीता वही सिकंदर की रीमेक वर्जन थी. इस फिल्म ने पवन कल्याण को एक पावर पैक्ड परफॉर्मर के रूप में स्थापित करने में मदद की. फिल्म को बाद में बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में रिलीज किया गया.
4/7
![बद्री: पूरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म (Badri) ने तेलुगू सिनेमा के कई स्टेरियोटाइप्स को तोड़ा है. इस वजह से भी फिल्म और इसके किरदार काफी पॉप्युलर रहे थे. फिल्म में पवन के अलावा अमीषा पटेल और रेणु देसाई भी अहम रोल में थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/7d73fede4f94353b9e88b80220abefb194dbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बद्री: पूरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म (Badri) ने तेलुगू सिनेमा के कई स्टेरियोटाइप्स को तोड़ा है. इस वजह से भी फिल्म और इसके किरदार काफी पॉप्युलर रहे थे. फिल्म में पवन के अलावा अमीषा पटेल और रेणु देसाई भी अहम रोल में थीं.
5/7
![जलसा: यह साल 2008 में आई एक एक्शन कॉमेडी फिल्म (Jalsa) थी. इस फिल्म से पहले पवन कल्याण की कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं जो सफल नहीं हो पाईं. हालांकि, माना जाता है कि फिल्म जलसा ने एक बार फिर उनके करियर को दिशा दे दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/5e134003446660f975502dd009a444c9172bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जलसा: यह साल 2008 में आई एक एक्शन कॉमेडी फिल्म (Jalsa) थी. इस फिल्म से पहले पवन कल्याण की कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं जो सफल नहीं हो पाईं. हालांकि, माना जाता है कि फिल्म जलसा ने एक बार फिर उनके करियर को दिशा दे दी.
6/7
![गब्बर सिंह: साल 2012 में आई फिल्म (Gabbar Singh) हिंदी ब्लॉकबस्टर दबंग की रीमेक है. इसमें पवन ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/7e517cd78758864bb6c808080f92f9a155984.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गब्बर सिंह: साल 2012 में आई फिल्म (Gabbar Singh) हिंदी ब्लॉकबस्टर दबंग की रीमेक है. इसमें पवन ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया था.
7/7
![अटारिंटिकी डेयरिडी: इस फिल्म (Attarintiki Daredi) में पवन ने गौतम नंदा के रूप में एक अमीर आदमी का किरदार निभाया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बाहुबली की रिलीज से पहले इस फिल्म को ही तेलुगू सिनेमा का सबसे बड़ा मनोरंजन माना जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/c1a85c15e42e6247e5fc5b118c285325f60ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अटारिंटिकी डेयरिडी: इस फिल्म (Attarintiki Daredi) में पवन ने गौतम नंदा के रूप में एक अमीर आदमी का किरदार निभाया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बाहुबली की रिलीज से पहले इस फिल्म को ही तेलुगू सिनेमा का सबसे बड़ा मनोरंजन माना जाता था.
Published at : 02 Sep 2022 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)