Rocky Bike Price: ये है 'केजीएफ' के रॉकी भाई की सुपरबाइक का फीचर्स, आपको भी करनी है इसकी राइड तो चुकाने होंगे इतने पैसे
रॉकी के किरदार में एक्टर यश ने जो स्टाइल और लाजवाब एक्टिंग के जरिए फैन्स को दीवाना कर दिया. लेकिन इस बीच रॉकी भाई के साथ-साथ सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हुई वो थी रॉकी की स्पेशल बाइक की. फिल्म रॉकी जिस बाइक को राइड करता है वो ना सिर्फ स्पेशल है बल्कि गजब की ताकतवर मशीन है. फिल्म में इस बाइक को यश के किरदार रॉकी के लिए खास तौर पर मॉडीफाई किया गया था. आज आपको इसी बाइक के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में रॉकी के किरदार के लिए खास तौर पर एक कस्टम बाइक तैयार की गई थी. असल में ये बाइक रॉयल इनफील्ड हिमालयन थी और इसे ही मॉडीफाई कर फिल्म के लिए तैयार किया गया था. इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस एडवेंचर बाइक का दाम भारत में ढाई लाख रूपये से शुरू होता है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन को कंपनी 6 वेरिएंट में उपलब्ध कराती है. इस बाइक को खासकर इसकी ताकत और बिल्ट के लिए पसंद किया जाता है. खास बात ये कि इस बाइक में 6 कलर ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलते हैं.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी का दमदार इंजन और 24.3 बीएचपी की जबरदस्त पावर मिलती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो इसमें 15 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है.
इस एडवेंचर बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं. इसके साथ ही ही रॉयल एनफील्ड हिमालयन एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. जिससे राइडर को सड़क पर मजबूत पकड़ मिलती है.
रॉयल एनफील्ड ने 2023 हिमालयन रेंज में 3 नए कलर ऑप्शन भी शुरू किए हैं. स्लीट ब्लैक, ड्यून ब्राउन और ग्लेशियर ब्लू का ऑप्शन भी अब ग्राहकों को मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -