Happy B'Day: कभी टॉलीवुड इंडस्ट्री में थी एक्ट्रेस असिन की भारी डिमांड, आज ग्लैमर से दूर जीती हैं ऐसी लाइफ
टॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं असिन थोट्टूमकल (Asin) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को केरल के एक पॉपुलर शहर कोच्चि में हुआ था. वो एक मलयाली सिरो-मालाबार कैथोलिक फैमिली से आती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसिन ने साल 2001 में मलयालम फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. दिलचस्प बात ये है कि 'नरेंद्रन माकन जयकांत वका' में काम करने के दौरान वो महज 15 साल की थीं. इस फिल्म से असिन के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए थे.
असिन एक्ट्रेस होने के साथ- साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्हें आठ भाषाओं का ज्ञान है. साल 2001 के बाद वो कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से रखा था.
असिन ने 'हाउसफुल 3', 'रेडी', 'खिलाड़ी नंबर 786', 'बोल बच्चन' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है.
बॉलीवुड फिल्मों के साथ असिन ने अपने करियर में तेलुगु, तमिल और मलयाली फिल्में भी की हैं. वह इस इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रे रही हैं. इतना ही नहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में असिन को 'क्वीन ऑफ कॉलीवुड' नाम से भी जाना जाता है.
अपने बेहतरीन चलते करियर के बीच में ही असिन ने शादी करने का फैसला कर लिया था. साल 2016 में अभिनेत्री ने बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी रचा ली थी. राहुल माइक्रोमैक्स के को-ओनर हैं.
शादी के एक साल बाद ही असिन ने साल 2017 में एक प्यारी सी बेटी अरीन को जन्म दिया. शादी के बाद से ही असिन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और आज वो एक खुशहाल जीवन जी रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -