Mahesh Babu-Namrata Anniversary: पहली मुलाकात में नम्रता के हो गए थे महेश बाबू, शादी से पहले एक्ट्रेस ने रख दी थी शर्त
महेश बाबू ने साल 2005 में नम्रता संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 19 साल पूरे हो चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों की पहली मुलकात तेलुगू फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी. वहीं पहली नजर में महेश बाबू पूर्व मिस इंडिया नम्रता के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. एक्ट्रेस को देखते ही वे अपना दिल हार बैठे थे.
वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्त हुई और फिर देखते ही देखते दोनों का यह रिश्ता प्यार में बदल गया.
कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया. लेकिन शादी से पहले दोनों स्टार्स ने ही एक दूसरे के सामने शर्त भी रखी थी.
नम्रता चाहती थीं कि शादी से पहले एक्टर अपना बंगला छोड़कर किसी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
उन्होंने कहा था कि 'मैं मुंबई की रहने वाली थी तो मुझे बंगले में रहने की आदत नहीं थी. मुझे डर लगता था. इसलिए मैंने उनसे फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए कहा था.'
वहीं महेश बाबू चाहते थे कि उनकी होने वाली पत्नी एक हाउस वाइफ हो. ऐसे में उन्होंने नम्रता से अपना फिल्मी करियर खत्म करने के लिए कहा था. वहीं एक्ट्रेस ने महेश बाबू के इस शर्त को खुशी-खुशी स्वीकार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -