रेड स्लिट ड्रेस में Malavika Mohnan ने अपने हु्स्न से सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें लेटेस्ट फोटोशूट
सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट और स्टाइलिश फोटोज से चर्चा में रहने वाली साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohnan) को कौन नहीं जानता. मालविका ने एक बार फिर अपने हुस्न के जलवे बिखेर सनसनी मचा दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल में मालविका मोहनन (Malavika Mohnan) ने रेड ड्रे, में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालविका कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. उनकी हॉटनेस ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
फोटोज में मालविका ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज दिए. ऑफ शॉल्डर स्लिट ड्रेस में मालविका की अदाएं देख फैंस उन्हें फायर लेडी कहने लगे.
फैंस के लिए मालविका की इन तस्वीरों से नजरे हटाना मुश्किल हो रहा है. वह बला की खूबसूरत लग रही हैं.
मालविका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरें के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं.
मालविका मोहनन एक-एक तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. ज्यादातर कमेंट्स में फायर और दिल के इमोजी भेजते हैं. फैंस पर साउथ एक्ट्रेस के हुस्न का जादू सिर चढ़कर बोलता है.
मालविका मोहनन के हर लुक में वह कमाल की लगती हैं, इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक में मालविका का रूप निखर जाता है. वह सेमी न्यूड और बोल्ड फोटोज शेयर करने से भी नहीं डरतीं.
केरल में जन्मी मालविका पट्टम पोल फिल्म से चर्चा में आई थीं. उनके तीखे नैन नक्श और होटनॉस ने उन्हें सोशल मीडिया क्वीन बना दिया. मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में मालविका लीड रोल निभा चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -