ये एक्टर साल में करता है 35 फिल्में, जीता है आलीशान लाइफ, 100 करोड़ की तो कारों है मालिक, जानें- कौन हैं ये
हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि ममूटी हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन उनकी कोई भी फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. बावजूद इसके वे साउथ के सुपरस्टार माने जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममूटी ने अपनी हायर एजुकेशन के लिए महाराजा कॉलेज, एर्नाकुलम में एडमिशन लिया था. उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, एर्नाकुलम से एलएलबी में ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने मंजेरी में दो साल तक वकालत की प्रैक्टिस की और उसके बाद फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत करने का फैसला किया.
ममूटी ने साल 1971 में मलयालम फिल्म अनुभवंगल पालीचकल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, उनकी पहली प्रमुख भूमिका एम. टी. वासुदेवन नायर की अनरिलीज्ड फिल्म देवलोकम में थी. ममूटी को 1981 में फिल्म अहिंसा से सफलता मिली. इसके बाद 1983 की फ़िल्म संध्याक्कु विरिंजा पूवु और आ रात्रि ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था.
1988 में, उन्होंने मलयालम सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी हिट, ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु दी थी. ये फिल्म न केवल केरल में बल्कि तमिलनाडु में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
तब से उन्होंने अपने पांच दशकों के करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें साल 1986 में बतौर लीड हीरो उनकी रिकॉर्ड 35 फिल्में रिलीज हुई थीं.
ममूटी ने मलयालम सिनेमा में अपनी फिल्मों से काफी नाम-शोहरत और दौलत कमाई. वह एक सुपरस्टार हैं और सुपर लग्जरी लाइफ जीते हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममूटी के पास शानदार महंगी कारों का कलेक्शन है.
उनकी शानदार कारों की सीरीज में नंबर प्लेट में '369' के यूनिक नंबर भीहैं। और पूरे कलेक्न को '369 गैराज' कहा जाता है. उनकी कुछ कारों में बीएमडब्ल्यूई 46 एम3, ऑडी ए7, मिनी कूपर एस, मर्सिडीज और पोर्श शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कार कलेक्शन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
ममूटी मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
ममूटी की कुल नेटवर्थ 340 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ममूटी के बेटे दुलकर सलमान भी मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार हैं और बाप-बेटे दोनों अपनी फिल्मों से दर्शको का दिल जीतते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -