साउथ के इस एक्टर के साथ शादी करने के लिए नम्रता शिरोडकर ने दांव पर लगा दिया था करियर, फिल्मों से दूर आज जीती हैं ऐसी लाइफ
नमृता ने साल 2005 में शादी महेश बाबू संग शादी के बाद फिल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया था. लेकिन आज भी एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमृता ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट से लेकर मॉडलिंग और फिल्मों में खूब काम किया लेकिन बाद में उन्होंने इनसे दूरी बना ली और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई.
सभी जानते हैं कि महेश कामकाजी पत्नी नहीं चाहते थे, नम्रता ने साझा किया कि उन्हें फिल्मों को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है.
नम्रता और महेश ने वाम्सी के लिए न्यूजीलैंड में 52 दिनों तक शूटिंग की. यह तब था जब उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला और आखिरकार उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
वास्तव और पुकार जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं नम्रता ने सेलिब्रिटी पत्रकार प्रेमा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन की योजना नहीं बनाई और जब वह महेश से मिलीं, तो उन्हें स्पष्ट था कि फिल्में और करियर उतना मायने नहीं रखता जितना कि उस व्यक्ति के साथ रहना जिससे वह प्यार करती थी.
नम्रता ने कहा, मुझे जीरो पछतावा है. मेरे लिए, मैंने शुरुआत से ही कुछ भी सही योजना नहीं बनाई है. जब से मैंने स्कूल खत्म किया. जैसा मैं करना चाहती थी, मुझे यकीन नहीं था. मुझे मॉडलिंग करने का मौका मिला और मैं उसमें सफल रही, फिर उससे अगला कदम अभिनय था तो मैं फिल्मों में आ गई. जहां मैं महेश से मिला और हमारा रिश्ता शादी में बदला.''
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह मेरे सफर का सबसे खूबसूरत हिस्सा था. मुझे नहीं लगता कि उस समय कुछ भी मैच हुआ होगा या इसके करीब आया होगा. इसलिए, मुझे नहीं लगता था कि फिल्में महत्वपूर्ण थीं, मुझे नहीं लगता था कि उस समय करियर महत्वपूर्ण था.
नम्रता, जिन्होंने 1993 में मिस फेमिना का खिताब भी जीता था, अब एक निर्माता और बेटे गौतम और बेटी सीथारा की मां हैं. अब भी अगर उन्हें कोई रोल ऑफर किया जाता है तो वो उसे रिजेक्ट कर देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -