Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
50 सेकंड की फीस 5 करोड़, प्राइवेट जेट में करती है सफर, बेशुमार दौलत की मालकिन है SRK की ये हिरोइन
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं साउथ की सुपरस्टार नयनतारा हैं. नयनतारा ने साउथ में तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं और उन्होंने शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनयनतारा ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा काम किया है. उन्होंने अपने दो दशकों से ज्यादा के करियर में 75 से अधिक फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. नयनतारा आज देश की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म मनासिनक्करे से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. इसके बाद, अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अय्या, चंद्रमुखी, गजनी और कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
नयनतारा को फिल्म ‘बिल्ला’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी और इस फिल्म के बाद वे स्टार बन गई थीं. वहीं 2010 में, उन्होंने चार दक्षिणी भाषाओं - अधर्स (तेलुगु), बॉडीगार्ड (मलयालम), सिम्हा (तेलुगु), बॉस अंगिरा भास्करन (तमिल), और सुपर (कन्नड़) में पांच बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में दीं. इसी के साथ उन्हें लेडी सुपरस्टार का टैग भी मिल गया.
अभिनेत्री ने साल 2023 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म ने सभी भाषाओं में 640.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 11 सौ करोड से ज्यादा की कमाई की थी.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा ने टाटा स्काई के लिए 50 सेकंड के विज्ञापन करने के लिए 5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है. ये एड तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित 4 भाषाओं में 2 दिनों में शूट किया गया था।
नयनतारा बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. वह प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये चार्ज करती है.
कथित तौर पर नयनतारा की कुल नेट वर्थ 200 करोड़ रुपये है.
एक्ट्रेस के पास कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट भी है.
नयनतारा ने विग्नेश सिवन से शादी की है. इस जोड़ी के दो बेटे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -