डेब्यू फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे अल्लू अर्जुन, फिर इस शख्स ने बचाया था 'पुष्पा 2' स्टार का करियर
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने 2003 में फिल्म गंगोत्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा थी जो एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे एक नौकर से प्यार हो जाता है. ये फिल्म हिट रही थी लेकिन अल्लू अर्जुन ने बताया कि फिल्म के बाद उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइवेंट में अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया था, मैंने राघवेंद्र राव गरु की गंगोत्री के साथ लीड एक्टर को तौर पर अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन मैं एक अभिनेता के रूप में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया. रिलीज के बाद कोई भी मेरे साथ काम करने नहीं आया.
पुष्पा स्टार ने आगे बताया फिर, एक न्यूकमर फिल्म मेकर मेरे पास आये और उन्होंने आर्या का ऑफर दिया, तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अल्लू अर्जुन का करियर बचाने वाले ये फिल्म मेकर कोई और नहीं सुकुमार हैं. वहीं इवेंट में अल्लू अर्जुन ने सुकुमार की काफी तारीफ की और कहा, “जब मैं अपने करियर पर नजर डालता हूं, और अगर मुझे उस एक इंसान का नाम बताना हो जिसका मेरे जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव रहा, तो वह सुकुमार ही होंगे. अब भी वह पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं. उसकी एब्सेंस उनकी प्रेजेंस से ज़्यादा ज़ोर से बोलती है. आई मिस यू सुक्कू. हम सभी इसमें एक साथ हैं.
वहीं अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 की बात करें तो ये 400 से 500 करोड़ के बजट में बनी है. वहीं निर्माताओं को भरोसा है कि पुष्पा 2: द रूल अल्लू अर्जुन की 1000 करोड़ रुपये के क्लब में पहली एंट्री होगी. ये फिल्म सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताई जा रही है.
सीक्वल में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, सुनील, अजय घोष, अनसूया भारद्वाज, अजय, प्रताप, ब्रह्माजी, धनंजय, माइम गोपी ने कमबैक किया है. दिगग्ज अभिनेता जगपति बाबू भी पुष्पा 2 में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है.
बता दें कि पुष्पा 2 इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -