कहां बिक रहा 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट? जानें 100 रुपये से कम में कहां-कहां देख सकते हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म
पुष्पा 2 की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने की पूरी उम्मीद है. इसी के साथ फिल्म के टिकट काफी महंगे बिक रहे हैं. राजधानी दिल्ली में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये में बिक रहा है. लेकिन दिल्ली में ही कई जगहों पर इस फिल्म को 100 रुपये से कम कीमत की टिकट पर भी देखा जा सकता है. हालांकि ये ऑप्शन ज्यादा दिन के लिए नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर पुष्पा 2 को कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है. दरियागंज में सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा पर पुष्पा 2 के टिकट का रेट सबसे कम है. यहां महज 95 रुपये के टिकट पर अल्लू अर्जुन की इस मच अवेटेड फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है.
बता दें कि डिलाईट सिंगल स्क्रीन थिएटर में सेंटर स्टॉल टिकट का प्राइस 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का 230 रुपये है. हालांकि इनमें ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाली फीस और जीएसटी शामिल नहीं है. वैसे इन्हें इसमें जोड़ भी दिया जाए तो डिलाईट पर सबसे सस्ते टिकट का प्राइस 117 रुपये और सबसे महगे टिकट की कीमत 265 रुपये होगी.
वहीं दिल्ली के करोल बाग के सिंगल स्क्रीन थिएटर लिबर्टी पर भी पुष्पा 2 का सबसे सस्ता टिकट 100 रुपये और सबसे महंगा टिकट 235 रुपये में मिल रहा है.
इनके अलावा सिंगल स्क्रीन अंबा सिनेमा में पुष्पा 2 का सबसे सस्ता टिकट 130 रुपये और सबसे महंगा टिकट 225 रुपये में अवेलेबल है.
फिलहाल इन तीनों सिनेमाघरों में फर्स्ट डे के लिए टिकट अवेलेबल हैं लेकिन जिस रफ्तार से पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग हो रही है उसे देखते हुए पहले दिन के शोज सोमवार तक हाउसफुल हो सकते हैं. इसलिए जल्दी कीजिए अगर आप सस्ते टिकट पर फिल्म का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फौरन इन थिएटर्स के लिए बुकिंग करा लीजिए.
दिल्ली के अलावा कोलकाता के सोनाली सिनेमा: डनलप में पुष्पा 2 के के सबसे कम टिकट की कीमत 70 रुपये है
वहीं मुंबई के भारत सिनेप्लेक्स में भी पुष्पा 2 के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 100 रुपये है.
इनके अलावा बेंगलुरु केपुष्पांजलि सुल्तानपाल्या: ए/सी डिजिटल 2K 3D डॉल्बी में पुष्पा 2 के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 150 रुपये है.
वहीं चेन्नई के AGS सिनेमाघर में पुष्पा 2 को 63 रुपये के टिकट में देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -