Richest South Indian Stars : रजनीकांत से लेकर राम चरण तक, ये हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से 10 सबसे अमिर एक्टर
धनुष (Dhanush) साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं. वो इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. बॉलीवुड फिल्म 'रांझणा' में भी वो नजर आ चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 148 करोड़ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'आरआरआर' फेम एक्टर राम चरण फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. वो 1370 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
नागार्जुन ने अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. एक फिल्म के वो 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी नेटवर्थ 3010 करोड़ रुपये है.
विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और हाइएस्ट पेड एक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ 445 करोड़ है.
रजनीकांत ने ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. आज वो फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय हैं. एक्टर की नेटवर्थ 430 करोड़ है.
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' जल्द ही रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. एक्टर की नेटवर्थ 215 करोड़ है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए मोहन लाल को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वो एक फिल्म के 7 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी नेटवर्थ 394 करोड़ है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर महेश बाबू ने तमाम फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का लगातार दिल जीत रहे हैं. उनकी नेटवर्थ 256 करोड़ है.
कमल हासन ने साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. आज भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्टर की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये है.
फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की सफलता के साथ पैन इंडिया स्टार बनने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक फिल्म के 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी नेटवर्थ 370 करोड़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -