एक्सप्लोरर
किसी राजा से कम नहीं साउथ के इन 10 सुपर स्टार्स की जिंदगी, करोड़ों के प्राइवेट जेट में करते हैं सफर
South Film Actors And Their Private Jets: रजनीकांत से लेकर राम चरण तक साउथ कुछ सुपर स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीते हैं. इतना ही नहीं उनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है.
![South Film Actors And Their Private Jets: रजनीकांत से लेकर राम चरण तक साउथ कुछ सुपर स्टार्स ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीते हैं. इतना ही नहीं उनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/f93ba79fe9634e6262993c53552c5ac31669705536249431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ एक्टर प्राइवेट जेट
1/9
!['आर्या' से लेकर 'पुष्पा' तक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इन शानदार फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना ली है. उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस लोकप्रियता के साथ उनकी कमाई भी तेजी से बढ़ रही है. आज अल्लू अर्जुन के पास खुद का प्राइवेट जेट है और वो कई बार फैमिली के साथ इसमें सफर करते हुए स्पॉट भी हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/82d14e9ce8890d6a17bc6b1eb657367e3c9c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'आर्या' से लेकर 'पुष्पा' तक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इन शानदार फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना ली है. उनकी फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस लोकप्रियता के साथ उनकी कमाई भी तेजी से बढ़ रही है. आज अल्लू अर्जुन के पास खुद का प्राइवेट जेट है और वो कई बार फैमिली के साथ इसमें सफर करते हुए स्पॉट भी हो चुके हैं.
2/9
![साउथ में भी उन सितारों की कोई कमी नहीं जो अपनी जिंदगी को किंग साइज में जीना पसंद करते हैं. महेश बाबू भी उन्हीं में से एक हैं. उनका घर कितना शानदार है ये तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेश बाबू के पास प्राइवेट जेट भी है जिसमें वो परिवार के साथ तो कभी प्रोफेशनल ट्रिप्स पर जाने के लिए ट्रैवल करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/1c10b8461a98005669353d97e2d1b9d77d095.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ में भी उन सितारों की कोई कमी नहीं जो अपनी जिंदगी को किंग साइज में जीना पसंद करते हैं. महेश बाबू भी उन्हीं में से एक हैं. उनका घर कितना शानदार है ये तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि महेश बाबू के पास प्राइवेट जेट भी है जिसमें वो परिवार के साथ तो कभी प्रोफेशनल ट्रिप्स पर जाने के लिए ट्रैवल करते हैं.
3/9
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर ने 80 करोड़ की लागत का प्राइवेट जेट खरीदा है और वो उसमें काफी सफर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/38f4ebd00b37725ae64f168729f2185b8c4c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर ने 80 करोड़ की लागत का प्राइवेट जेट खरीदा है और वो उसमें काफी सफर करते हैं.
4/9
!['बाहुबली' फेम प्रभास भी उन्हीं साउथ स्टार्स में से एक हैं जिनके पास अपना खुद का जेट है और वो इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल ट्रिप के लिए करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/ecffb71d46f49ea61659235849cdebc05814c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'बाहुबली' फेम प्रभास भी उन्हीं साउथ स्टार्स में से एक हैं जिनके पास अपना खुद का जेट है और वो इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल ट्रिप के लिए करते हैं.
5/9
![साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना सिक्का जमा चुके रजनीकांत भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में तो हमें बताने की जरूरत नहीं. एक्टर के पास अपना प्राइवेट जेट है जिसका इस्तेमाल वो निजी और प्रोफेशनली दोनों तरीके से करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/3cc02913e8955c97e9e309e5ef892f24c22da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपना सिक्का जमा चुके रजनीकांत भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी पॉपुलैरिटी के बारे में तो हमें बताने की जरूरत नहीं. एक्टर के पास अपना प्राइवेट जेट है जिसका इस्तेमाल वो निजी और प्रोफेशनली दोनों तरीके से करते हैं.
6/9
![फिल्म स्टार नागार्जुन अक्किनेनी के पास भी एक बेहद खूबसूरत प्राइवेट जेट है जिसकी झलक इस तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं. अक्सर अक्किनेनी परिवार के साथ अपने इस प्राइवेट जेट के जरिए ही सफर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/40f8a742aa7c26afd9a98d27f2a25bf618208.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म स्टार नागार्जुन अक्किनेनी के पास भी एक बेहद खूबसूरत प्राइवेट जेट है जिसकी झलक इस तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं. अक्सर अक्किनेनी परिवार के साथ अपने इस प्राइवेट जेट के जरिए ही सफर करते हैं.
7/9
![सिर्फ मेल स्टार्स ही नहीं, साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी अक्सर अपने प्राइवेट जेट के जरिए ही सफर करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/927e2fbbe4d3429e1a1a94708bd4d7677a5b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ मेल स्टार्स ही नहीं, साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी अक्सर अपने प्राइवेट जेट के जरिए ही सफर करती हैं.
8/9
![फिल्मों की शूटिंग हो या फिर फिल्म का प्रमोशन राम चरण भी प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ यही नहीं परिवार के साथ वेकेशन पर जाने के लिए भी राम चरण इस प्राइवेट जेट में उड़ान भरते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/f3392226f73fbaadadf8bf8678d01fd0eef5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मों की शूटिंग हो या फिर फिल्म का प्रमोशन राम चरण भी प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. सिर्फ यही नहीं परिवार के साथ वेकेशन पर जाने के लिए भी राम चरण इस प्राइवेट जेट में उड़ान भरते हैं.
9/9
![साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी अक्सर अपने निजी जेट के जरिए ही सफर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/d6af8d9cae19fffa42b8d3c2d326decc741de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के पावर स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) भी अक्सर अपने निजी जेट के जरिए ही सफर करते हैं.
Published at : 29 Nov 2022 01:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion