एक्सप्लोरर
Ram Charan से लेकर Allu Arjun तक... साउथ के इन सुपरस्टार्स ने की अमीर बिजनेसमैन की बेटियों से शादी
South Star Wedding: साउथ सिनेमा के स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ फेमस सितारों की पत्नियों से मिलवाने जा रहे हैं. जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा.

जानिए साउथ स्टार्स की पत्नियों के बारे में
1/6

जूनियर एनटीआर – साउथ स्टार तारक रामा राव जूनियर उर्फ जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति के साथ शादी की है. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से की गई थी. बता दें कि लक्ष्मी एक फेमस बिजनेसमैन की बेटी हैं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लक्ष्मी ने अपनी शादी में 1 करोड़ रुपए की साड़ी पहनी थी.
2/6

राणा दग्गुबाती - 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की है. दोनों ने 8 अगस्त 2020 में सात फेरे लिए थे. बता दें कि मिहिका की मां एक बिजनेसवुमैन हैं और ‘कृसाला ज्वेल्स’ नाम के एक ब्रांड की डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड भी हैं. मिहिका खुद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
3/6

अल्लू अर्जुन – ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन साउथ के फेमस स्टार है. अल्लू ने 6 मार्च 2011में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. आपको बता दें कि उस वक्त स्नेहा तेलंगाना में ‘वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी संस्थान’ के अध्यक्ष और प्रमुख तेलंगाना शिक्षाविद् कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी स्नेहा की बेटी है.इनकी शादी पर करीब 90-100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
4/6

सूर्या - एक्टर सूर्या ने एक्ट्रेस ज्योतिका से 11 सितंबर 2006 में शादी की थी. दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. बता दें कि ज्योतिका के पिता चंदर सदाना एक फिल्म निर्माता हैं.
5/6

थलापति विजय - टॉलीवुड एक्टर थलापति विजय के करोड़ो फैन हैं जो उनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए बेताब रहते हैं. विजय ने संगीता सोर्नलिंगम से लव मैरिज की थी. जो श्रीलंकाई तमिल उद्योगपति की बेटी हैं. बता दें कि संगीता खुद भी एक बिजनेसवुमेन हैं.
6/6

राम चरण – राम चरण साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक है. जोकि एक्टर से राजनेता बने चिरंजीवी के बेटे हैं. राम ने 14 जून 2012 को अपनी चाइल्डहुड दोस्त उपासना कामिनेनी से शादी की थी. बता दें कि उपासना ‘अपोलो हॉस्पिटल्स’ के संस्थापक और अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं और उनके पिता अनिल कामिनेनी 'KEI' ग्रुप के संस्थापक हैं.
Published at : 03 Dec 2022 06:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion