Ram Charan House:पत्नी संग 38 करोड़ के इस आलीशान बंगले में रहते हैं राम चरण, देखिए लग्जरी घर की Inside तस्वीरें
राम चरण साउथ के सबसे महंगे और फैंस के चहेते स्टार्स में से एक है. जो हैदराबाद के पॉश एरिया जुब्ली हिल्स के आलीशान बंगले में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स की माने तो राम के इस बंगले की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है. जो बेहद ही खूबसूरत है.
राम ने अपना ये लग्जरी बंगला साल 2019 में खरीदा था. जिसे उन्होंने विदेश से लाई गई चीजों से बड़े ही चाव से सजाया है.
बंगले को व्हाइट और ब्राउन थीम पर डेकोरेट किया गया है. वहीं बंगले में ब्लैक और व्हाइट बॉक्स वाला फर्श लगाया गया है.
राम चरण के घर में एक खूबसूरत सा मंदिर भी बना हुआ है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
इसके अलावा घर की छत पर एक गार्डन भी बनाया गया है. जिसमें उनकी पत्नी ने कई तरह के सुंदर-सुंदर पौधों से सजाया है.
बात करें घर के किचन की तो उसमें भी भी सारी जगह व्हाइट पेंट किया गया और साथ व्हाइट कैबिनेट लगे हुए. जो उसे एक रॉयल लुक दे रहे हैं.
इस आलीशान बंगले में एक जिम भी बना हुआ है. जहां स्टार कपल अक्सर वर्कआउट करते नजर आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -