Shruti Haasan B'day: स्कूल में बदल लिया था श्रुति ने अपना नाम, एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में थी स्मार्ट, एजुकेशन जान रह जाएंगे हैरान
श्रुति हासन आज टॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. दुनिया भर में लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली श्रुति अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रुति हासन का जन्म मुंबई में नहीं हुआ था जैसा कि कई लोग सोचते हैं. वह वास्तव में चेन्नई में एक तमिल अयंगर परिवार में अभिनेता कमल हासन और सारिका ठाकुर के घर पैदा हुई थी. उन्होंने चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की.
श्रुति हासन अपने स्कूली दिनों के दौरान अपना नाम बदल लिया था. इसका कारण ये था कि वो अपनी पहचान छुपाना चाहती थी. इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया, और अपना नया नाम पूजा रामचंद्रन कर लिया.
सोहम शाह निर्देशित फिल्म 'लक' को श्रुति की डेब्यू फिल्म माना जाता है लेकिन उन्होंने इसके साथ शोबिज में अपनी शुरुआत नहीं की. फैक्ट यह है कि उन्होंने अपने स्टार पिता कमल हासन द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल-हिंदी द्विभाषी फिल्म 'हे राम' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत की.
भले ही श्रुति ने एक्टिंग को पेशे के रूप में चुना है लेकिन वो काफी पढ़ी लिखी हैं. एक्टिंग से पहले उन्होंने मुंबई के सेंट एंड्रयूज कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रैजुएशन किया और कैलिफोर्निया के संगीतकार संस्थान से संगीत सीखा.
श्रुति हासन को न केवल 'गब्बर सिंह', 'बालूपू', 'रेस गुर्रम', 'श्रीमंथुडु', 'प्रेमम' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, बल्कि दुनिया भर में उनकी सिंगिंग के लिए भी जाना जाता है.
उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया और गायन में भी अपना करियर बनाया. उन्होंने संगीत उद्योग में कुछ लोकप्रिय हिट दिए हैं और कई संगीत कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है. 2019 में, श्रुति ने फ्रोजन II के डब तमिल संस्करण, फ्रोजन (2013) की अगली कड़ी के लिए अपनी आवाज दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -