Diwali 2022: इस दिवाली ट्राई करें इन 7 टॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये ट्रेडिशनल लुक, तारीफ ना मिले तो कहना जरूर
येलो कलर हर बार फैशन में इन होता है और त्योहार पर तो ये कलर चारचांद ही लगा देता है. साड़ी पहने का आप मूड रकुल प्रीत सिंह के इस लुक को आप देख सकती हैं. शिमरी ब्लाउज के साथ आप शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैरून कलर की साड़ी के साथ सेम कलर के ब्लाउज का ये रश्मिका मंदाना का लुक है जो दिवाली पर आप कैरी कर सकती हैं. ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस लुक का भी टच देखने को मिलेगा.
शिफॉन की लाइट वेटेड साड़ी पहने का इस दिवाली मूड है तो आप तमन्ना भाटिया का ये लुक देख सकती हैं. हाई नेक ब्लाउज के साथ आप आपकी खूबसूरती से चारचांद लगा देंगी.
समांथा रुथ प्रभु का ये लुक भी काफी खूबसूरत है. दिवाली पर आप इसे भी खुद पर आजमा सकती हैं. कानों में बड़े झुमके, टाइट बन और गोल्डन ब्लाउज के साथ ट्रांसपेरेंट साड़ी.
साड़ी, लहंगा चोली नहीं पहनने का मूड है तो पूजा हेगड़े का अनारकली गाउन लुक आप देख सकती हैं. खूबसूरत दुप्ट्टे के साथ उन्होंने अपना ये लुक कैरी कर रखा है, दिवाली पर ये लुक भी जान ला देगा.
साड़ी में हर महिला खूबसूरत लगती है. त्योहारों पर तो साड़ी लुक का एक अलग ही चार्म होता है. काजल अग्रवाल ने जिस तरह से साड़ी को कैरी कर रखा है आप वो लुक भी ट्राई कर सकती हैं. लाइट कलर की शिफॉन साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज हो तो आपका लुक और निखर जाएगा.
लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और ट्यूनिंग जैकेट भी खूब इन है. ट्रेडिशनल के साथ कुछ वेस्टर्न टच देने का इस दिवाली आपका मूड है तो हंसिका मोटवानी के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -