एक्सप्लोरर
Ram Charan Wife Pregnant: प्रेग्नेंसी को लेकर वायरल हो रहा राम चरण की पत्नी Upasana का ये बयान, कहा था- 'मां बनने से लगता है डर..'
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते कप्लस में एक राम चरण और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने सोमवार यानी कि 12 दिसंबर को इसकी घोषणा की.
![साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते कप्लस में एक राम चरण और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni Konidela) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने सोमवार यानी कि 12 दिसंबर को इसकी घोषणा की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/175b3d4c51d743c544e1c0cb018caa8c1670903559820368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल हो रहा राम चरण की पत्नी उपासना का ये बयान
1/8
![उपासना की प्रेग्नेसी अनाउंसमेंट के बाद से ही उनका एक पुराना इंटरव्यू लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनसे बार-बार उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जाने वालों पर बिफरती नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/9a05a24a007a3baf777534132156c5112237e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उपासना की प्रेग्नेसी अनाउंसमेंट के बाद से ही उनका एक पुराना इंटरव्यू लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनसे बार-बार उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जाने वालों पर बिफरती नजर आ रही हैं.
2/8
![कुछ समय पहले उपासना ने गर्भावस्था के अपने डर के बारे में बात की थी और कहा था कि वो कब प्रेग्नेंट होंगी ये उनका निजी मामला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/dcdcac97f4d3ab8c352f443f2df450a96a60f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ समय पहले उपासना ने गर्भावस्था के अपने डर के बारे में बात की थी और कहा था कि वो कब प्रेग्नेंट होंगी ये उनका निजी मामला है.
3/8
![उन्होंने कहा था, “शादी के बाद गर्भवती होना मेरा मामला है. हमने सोचा कि हमें अभी बच्चे नहीं चाहिए. वहीं दूसरी तरफ मुझे प्रेग्नेंसी को लेकर भी कुछ डर हैं. मेरा वजन अब कम हो रहा है. हमारे पास इस बारे में भी स्पष्टता है कि बच्चे कब पैदा करें. ”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/0a91d01610c1f2e2861c93d1b5043a034a4a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा था, “शादी के बाद गर्भवती होना मेरा मामला है. हमने सोचा कि हमें अभी बच्चे नहीं चाहिए. वहीं दूसरी तरफ मुझे प्रेग्नेंसी को लेकर भी कुछ डर हैं. मेरा वजन अब कम हो रहा है. हमारे पास इस बारे में भी स्पष्टता है कि बच्चे कब पैदा करें. ”
4/8
![एक अन्य इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए, उपासना ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/fb8f877b1b65d92e4fffdf2b27eb12d43413e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक अन्य इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए, उपासना ने कहा, "मैं एक मां बनने से डरती हूं, कभी भी सही समय नहीं होता है. लेकिन मेरे दोस्त महान उदाहरण रहे हैं और अब मैंने अपना थोड़ा सा शोध किया है, तो शायद यह जल्द ही कुछ समय होगा. यह अच्छा है कि हमारे बच्चे के गर्भ में आने से पहले ही उसके बारे में इतनी अटकलें लगाई जा रही हैं, पैदा होने की तो बात ही छोड़ दें!''
5/8
![यहां आपको बता दें कि राम चरण और उपासना ने इस साल जुलाई में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/1efd606dfb4a207cb8d36aead989fc901a7b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां आपको बता दें कि राम चरण और उपासना ने इस साल जुलाई में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई.
6/8
![इन दोनों की मुलाकात पहली बार कॉलेज में हुई थी और जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए थे. बाद में, अपने माता-पिता के आशीर्वाद से साल 2012 में 14 जून एक दूसरे संग शादी रचा ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/587d2484889e9580ec5030287e8089039733b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दोनों की मुलाकात पहली बार कॉलेज में हुई थी और जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए थे. बाद में, अपने माता-पिता के आशीर्वाद से साल 2012 में 14 जून एक दूसरे संग शादी रचा ली थी.
7/8
![यहां बता दें कि इस स्टार कपल बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की इसकी जानकारी दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/00f39e015d3366a23da79e51ccf5bbc8ccc71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां बता दें कि इस स्टार कपल बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की इसकी जानकारी दी थी.
8/8
![उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए लिखा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/7366286916b1f2ab5a4eb91dc8cab29494ec7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी."
Published at : 13 Dec 2022 09:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)