Samantha Ruth Prabhu और Naga Chaitanya की वेडिंग में खर्च हुए थे 10 करोड़, यहां देखें इस शाही शादी की तस्वीरें
2016 में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) एक साथ वेकेशन पर गए थे, जहां नागा ने बेहद रोमांटिक अंदाज में अदाकारा को प्रपोज किया था और सामंथा ने हामी भी भर दी थी. इसके बाद इस स्टार कपल ने तमाम अफवाहों और अटकलों पर विराम लगाते हुए साल 2017 में बेहद रॉयल अंदाज में शादी कर ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा और नागा चैतन्य की रॉयल वेडिंग की काफी चर्चा हुई थीं. इस शादी पर 10 करोड़ रुपए का खर्च आया था. इस शादी में 150 लोग शामिल हुए थे. बेशकीमती गहनों से लदी सामंथा किसी महारानी की तरह लग रहीं थी तो नागा भी किसी राजकुमार से कम नहीं थे.
शादी में सामंथा ने सोने में जड़े नायाब और बेशकीमती हीरे मोतियों के गहने पहने थे. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि सामंथा ने शादी में जो सिल्क साड़ी पहनी थी उसपर सोने की जरी का वर्क था.
सामंथा-नागा की सगाई सेरेमनी हैदराबाद के N-Convention Centre में हुई थी. इस स्पेशल दिन के मौके पर सामंथा ने Krisha Bajaj की डिजाइनर आइवरी साड़ी पहनी थी.
सामंथा और नागा ने गोवा में दो रीति-रिवाज से शादी की थी. हिंदू शादी में, सामंथा ने नागा की दादी डी राजेश्वरी के द्वारा गिफ्ट की हुई आईवरी कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को उन्होंने क्रिम्सन सब्यसाची के ब्लाउज के साथ पेयर किया था.अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टेंपल ज्वैलरी पहन रखी थी, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, नागा रेशम की धोती और शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
क्रिश्चियन शादी में सामंथा Krisha Bajaj के ऑफ शोल्डर गाउन में किसी परी की तरह इठलाती दिखाई दे रही थीं.
दो शादियों के बाद सामंथा और नागा के लिए दो रिसेप्शन पार्टियां भी रखी गई थीं. पहली पार्टी नागा के चाचा सुरेश दग्गुबाती ने चेन्नई के Taj Coromandel में 21 अक्टूबर 2017 को रखी थी
सामंथा और चैतन्य ने अपने स्पेशल मेहमानों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी, जिसमें साउथ के स्टार्स महेश बाबू, प्रभास, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण और कुछ अन्य लोग आए थे.
आज सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य साथ नहीं हैं. तलाक के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं लेकिन फैंस उनके एकसाथ आने की अपवाह भर से आज भी खुश हो जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -