एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: साउथ फिल्मों के 10 लीड एक्टर जिन्होंने 2022 में फिल्मी पर्दे पर खलनायक के रोल से बटोरी तालियां
Yearender 2022: साउथ सिनेमा तेजी से दुनियाभर में अपनी पकड़ बना रहा है. टॉलीवुड के कई टैलेंटेड एक्टर हैं जिन्होंने हीरो के अलावा नेगेटिव रोल में भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है.

ईयर एंडर 2022 (Photo Credit-@actorkartikeya)
1/10

तेलुगु फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर विक्रम ने हर किसी का ध्यान खींचा लेकिन आशीष की पहली फिल्म 'राउडी बॉयज़' उनके नेगेटिव रोल दर्शकों को खूब दीवाना बनाया.
2/10

तेलुगू फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर दर्शकों को प्रभावित करने वाले वेणु थोटेम्पुडी ने कुछ समय पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी, अब 'रामाराव ऑन ड्यूटी' में एक नकारात्मक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने कमबैक किया है.
3/10

टॉलीवुड में जगपति बाबू का विलेन के रोल में कोई नया एक्पीरियंस नहीं है, उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है.
4/10

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन, जो मलयालम फिल्मों में लीड एक्टर के रोल में नजर आते हैं उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' में नेगेटिव रोल प्ले कर दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.
5/10

तमिल अभिनेता सूर्या ने 2022 की कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में खलनायक के रोल से सभी को चौंका दिया.
6/10

संजय दत्त ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ही था. दक्षिण फिल्म 'केजीएफ 2' में भी उनका नेगेटिव रोल बेहद यादगार रहा.
7/10

'बाहुबली' के भल्लालदेव के रोल से पैन इंडिया पहचान हासिल करने वाले राणा दग्गुबाती ने 2022 में पवन कल्याण की 'भीमला नायक' में डेनियल शेखर के नेगिटिव रोल से भी खूब सुर्खियां बटोरी.
8/10

आधी पिनिसेट्टी टॉलीवुड फिल्मों में हीरो के रोल में नजर आते हैं, उन्होंने राम पोथिनेनी की फिल्म 'द वारियर' में नेगेटिव रोल प्ले कर हर किसी को चौंका दिया.
9/10

युवा तेलुगू अभिनेता कार्तिकेय पहली बार खलनायक के रोल में तमिल फिल्म 'वलिमाई' में नजर आए, इस किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से जान फूंक दी.
10/10

टॉलीवुड में युवा मुख्य अभिनेता सत्यदेव ने चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में एक शक्तिशाली खलनायक जयदेव की भूमिका निभा कर दर्शकों को आकर्षित किया है.
Published at : 22 Dec 2022 05:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion