Year Ender 2022: साउथ फिल्मों के 10 लीड एक्टर जिन्होंने 2022 में फिल्मी पर्दे पर खलनायक के रोल से बटोरी तालियां
तेलुगु फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर विक्रम ने हर किसी का ध्यान खींचा लेकिन आशीष की पहली फिल्म 'राउडी बॉयज़' उनके नेगेटिव रोल दर्शकों को खूब दीवाना बनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेलुगू फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर दर्शकों को प्रभावित करने वाले वेणु थोटेम्पुडी ने कुछ समय पहले फिल्मों से दूरी बना ली थी, अब 'रामाराव ऑन ड्यूटी' में एक नकारात्मक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने कमबैक किया है.
टॉलीवुड में जगपति बाबू का विलेन के रोल में कोई नया एक्पीरियंस नहीं है, उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है.
मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन, जो मलयालम फिल्मों में लीड एक्टर के रोल में नजर आते हैं उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' में नेगेटिव रोल प्ले कर दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.
तमिल अभिनेता सूर्या ने 2022 की कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' में खलनायक के रोल से सभी को चौंका दिया.
संजय दत्त ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ही था. दक्षिण फिल्म 'केजीएफ 2' में भी उनका नेगेटिव रोल बेहद यादगार रहा.
'बाहुबली' के भल्लालदेव के रोल से पैन इंडिया पहचान हासिल करने वाले राणा दग्गुबाती ने 2022 में पवन कल्याण की 'भीमला नायक' में डेनियल शेखर के नेगिटिव रोल से भी खूब सुर्खियां बटोरी.
आधी पिनिसेट्टी टॉलीवुड फिल्मों में हीरो के रोल में नजर आते हैं, उन्होंने राम पोथिनेनी की फिल्म 'द वारियर' में नेगेटिव रोल प्ले कर हर किसी को चौंका दिया.
युवा तेलुगू अभिनेता कार्तिकेय पहली बार खलनायक के रोल में तमिल फिल्म 'वलिमाई' में नजर आए, इस किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से जान फूंक दी.
टॉलीवुड में युवा मुख्य अभिनेता सत्यदेव ने चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में एक शक्तिशाली खलनायक जयदेव की भूमिका निभा कर दर्शकों को आकर्षित किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -